Breaking
23 Dec 2024, Mon

हिंदू धर्म को पोर्न से जोड़ने के बाद मांगी माफी, इस्कॉन का जवाब- बस बहुत हुआ, जानिए क्या है मामला


इस्कॉन पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Shemaroo) ने माफी मांगी है। लेकिन धार्मिक संस्था इस्कॉन इस माफी को स्वीकार नहीं किया है। इस्कॉन ने कहा कि वो इस बार ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उदाहरण पेश करेंगे, यह चलन बनता जा रहा है।

क्या है मामला

कॉमेडियन सुरलीन कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो में सुरलीन कौर ने कहा, ‘बेशक हम सब इस्कॉन वाले हैं, पर अंदर से सब हरामी पोर्न वाले हैं। ऊपर से हम हैं हिन्दुस्तानी, संस्कारी. पॉर्न हमारे लिए गलत है। कामसूत्र ठीक है, धन्य हैं हमारे ऋषि-मुनि, जिन्होंने थोड़ी सी संस्कृत यूज करके अपने बड़े-बड़े कांड छुपा लिए हैं, कामसूत्र।

इस्कॉन की शिकायत

वायरल वीडियो जब इस्कॉन तक पहुँचा तो इस मामले में शिकायत दी गयी इस्कॉन ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो में सुरलीन कौर की भाषा ना केवल आपत्तिजनक है, बल्कि अपमानजनक भी है। इससे सनातन धर्म के अनुयायियों, हिंदुओं और इस्कॉन से जुड़े दुनियाभर के लोगों को भी ठेस पहुंची है। शिकायत में कहा गया है कि भारत में यह प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, जहां हिंदू धर्म/ सनातन धर्म और हमारे ऋषि-मुनियों, देवताओं के लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग सनातन धर्म के अनुयायियों के सहिष्णु स्वभाव का दुरुपयोग कर रहे हैं. उनकी गालियां और अभद्र भाषा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं।


Dear Sir @CPMumbaiPolice
Pls find our complaint agains Surleen Kaur & @ShemarooEnt for using inappropriate words for ISKCON, for our Rishis, Hindus.

This is very unfortunate that there has been narrative building against the followers of Sanatan Dharma on different platforms pic.twitter.com/ldEDY47REY

— Radharamn Das (@RadharamnDas) May 28, 2020




इसमें कहा गया है कि यह सनातन धर्म और ऋषि मुनियों को बदनाम करने की साजिश है। जिससे युवाओं को गुमराह किया जा सके। टिक-टॉक और अन्य ऐप के माध्यम से विदेशी ताकतें हमारे चरित्र को नष्ट करना चाहती हैं, ताकि देश को आसानी से खंडित किया जा सके।

शिकायत के बाद शेमारू एंटरटेनमेंट ने मांगी माफी

विवाद बढ़ता देख शेमारू ने इस्कॉन से माफी मांगी और कॉमेडियन सुरलीन कौर, शो के एंकर बलराज स्याल से भविष्य में किसी भी तरह का संबंध रखने से मना कर दिया है। इसके साथ ही शेमारू ने इस्कॉन संस्था द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना की है। शेमारू ने यूट्यूब से विवादास्पद वीडियो भी हटा लिया।


We have high regards for all the good work, especially the spiritual and social service, that ISKCON has done over the years to benefit countless people across India and elsewhere.

ISKCON’s contributions of feeding 5 crore meals during the COVID lockdown is praiseworthy.

— Shemaroo (@ShemarooEnt) May 29, 2020


religion, caste, creed or culture. We apologize to all brothers and sisters of the Iskcon community whose sentiments we might have unintentionally hurt. We extend our assurance that such matters will be dealt meticulously and with extreme sensitivity.@yudhistirGD

— Shemaroo (@ShemarooEnt) May 28, 2020




शेमारू ने कहा कि धर्म, जाति, पंथ या संस्कृति, हम इस्कॉन समुदाय के सभी भाइयों और बहनों से माफी मांगते हैं, जिनकी भावनाओं को हमने अनजाने में नुकसान पहुंचाया है। हम आश्वासन देते हैं कि ऐसे मामलों को सावधानीपूर्वक और अत्यधिक संवेदनशीलता से निपटाया जाएगा।

इस्कॉन को स्वीकार नहीं है माफी

शेमारू एंटरटेनमेंट के माफीनामे से इस्कॉन संतुष्ट नहीं है। इस्कॉन प्रवक्ता राधारमण दास ने ट्विट कर कहा कि आपका माफ़ीनामा स्वीकार नहीं है। यह सनातन धर्म को खत्म करने का एक चलन बन गया है। अब और नहीं। हम इस बकबास के खिलाफ कार्रवाई से एक उदाहरण सेट करेंगे। अब बहुत हो गया है।


We don’t accept your apology @ShemarooEnt . We will proceed legally against you, @BalrajSyal & Surleen Kaur. This has become a trend to demean Sanatan Dharma. No more.

We will make an example out of this nonsense.

Enough is enough. https://t.co/IVqisrCfrs

— Radharamn Das (@RadharamnDas) May 28, 2020




इस प्रकरण में अभी तक सुरलीन कौर और शो के एंकर बलराज स्याल की ओर से कोई बयान नही आया है। लेकिन सोशल मीडिया में लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *