Breaking
24 Dec 2024, Tue

गाजियाबाद में मुस्लिम भाई बहन को पीटने का दावा गलत है

सोशल मीडिया में बाइक सवार एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा है कि हिंदूवादी भीड़ ने मुस्लिम भाई बहन को पीटा। लोगों का यह भी कहना है कि इन्होने पैगम्बर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी का विरोध किया था।

कविश अजीज ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गाजियाबाद में एक मुस्लिम लड़का स्कूल से अपनी बहन के साथ घर लौट रहा था । रास्ते मे लड़के को बेरहमी से पीटा गया। और ये सिर्फ इसलिये हुआ कि  लड़के ने  पैगंबर मोहम्मद के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध किया था।’

 

गाजियाबाद में एक मुस्लिम लड़का स्कूल से अपनी बहन के साथ घर लौट रहा था । रास्ते मे लड़के को बेरहमी से पीटा गया।
और ये सिर्फ इसलिये हुआ कि लड़के ने पैगंबर मोहम्मद के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध किया था । pic.twitter.com/4bn4LvcXYc

— kavish aziz (@Kavishlive) October 9, 2024

 

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने लिखा, ‘इतनी नफ़रत किसने भर दी इनमें।  मोटरसाइकिल पर सवार एक भाई बहन पर ८-१० हिन्दुत्ववादी गुंडे हमला करते है मारते पीटते है यहाँ तक कि उस मासूम लड़की पर भी हमला किया जाता है।   इनको इसलिए मारा जाता है क्यों की इन्होंने पैगंबर मोहम्मद (PBUH) की शान मैं हुई गुस्ताखी का विरोध किया था!! शर्मनाक हमारी माँग है इन हमला करने वाले दरिंदों पर सख़्त क़ानूनी करवाई की जाए।’

कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने लिखा, ‘गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था 👇  स्कूल से लौट रहे भाई बहन को बीच सड़क पीटा जा रहा है । पुलिस का भय इतना कम है कि अपराध की वीडियो भी बनाई जा रही है।

 

गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था 👇

स्कूल से लौट रहे भाई बहन को बीच सड़क पीटा जा रहा है ।@Uppolice @ghaziabadpolice
का भय इतना कम है कि अपराध की वीडियो भी बनाई जा रही है ।
https://t.co/LsFTSZqGV4

— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 9, 2024

 

एके स्टालिन ने लिखा, ‘गाजियाबाद: स्कूल से अपनी बहन के साथ घर लौट रहे एक मुस्लिम लड़के पर बेरहमी से हमला किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब लड़के ने पहले पैगंबर के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध किया था यहाँ तक कि जानवरों ने बहन को भी नहीं बख्शा’

 

गाजियाबाद: स्कूल से अपनी बहन के साथ घर लौट रहे एक मुस्लिम लड़के पर बेरहमी से हमला किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब लड़के ने पहले पैगंबर के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध किया था यहाँ तक कि जानवरों ने बहन को भी नहीं बख्शा #uttarpradesh pic.twitter.com/ZpuyILLG5A

— A.K. Stalin (@iamAKstalin) October 9, 2024

 

डोम ने लिखा, ‘मुस्लिम लड़के और उसकी बहन पर हिंदुत्व गुंडों ने हमला किया  गाजियाबाद में स्कूल से लौटते समय एक मुस्लिम लड़के और उसकी बहन पर हिंदुत्व गुंडों ने बेरहमी से हमला किया।   यह घटना मुस्लिम लड़के द्वारा पैगंबर मुहम्मद (उन पर शांति) पर निंदनीय टिप्पणी के खिलाफ बोलने के बाद हुई।’

 

🔴 Muslim Boy And His Sister Attacked By Hindutva Goons

A Muslim boy and his sister were brutally attacked by Hindutva goons whilst they were returning from school in Ghaziabad.

The incident occurred after the Muslim boy spoke out against blasphemous remarks on Prophet… pic.twitter.com/RMDDmotarl

— DOAM (@doamuslims) October 8, 2024

 

इसके अलावा वसीम अकरम त्यागी, द मुस्लिम, तनवीर, नदीम अहमद, मुस्लिम मिरर सिमाब अख्तर, मुस्तकीम मेवाती, सपा नेता मनोज यादव ने भी इस वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर
किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो हमे यह वीडियो एक फेसबुक यूजर इरशाद मलिक की फेसबुक प्रोफाइल पर मिला इरशाद ने 7 अक्टूबर को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘जिला हापुड़ तहसील धौलाना का गांव कंदोला मैं कुछ गुंडागर्दी करते बजरंग दल के सदस्य देखो कैसे धोलना निवासी को बे रहमी से पीटा और लेडिस को भी नहीं छोड़ा’

इसके बाद हमने इन कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो दैनिक भास्कर की वेबसाईट पर प्रकाशित रिपोर्ट में यह वीडियो मिला। इस रिपोर्ट के मुताबिक युवक के साथ मारपीट का यह प्रकरण हापुड़ जनपद धौलाना थाना क्षेत्र का है।थाना धौलाना में 29 सितंबर को अरमान नामक शख्स पर एक लड़की ने केस दर्ज करवाया था। लड़की के मुताबिक मेरे घर के पास ही अरमान की दुकान है। अरमान बीते दो महीने से मुझसे बात करने का दबाव बना रहा था। पन्द्रह दिन पूर्व उसने मेरा मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और मुझे कॉल किया। चार दिन पहले अरमान ने मुझे अपनी दुकान के सामने पकड़ लिया। साथ नहीं चलने पर मेरे इकलौते भाई को एक्सिडेंट में मरवाने की धमकी दी। इससे मैं डर गई। अरमान मुझे पिलखुवा के होटल में ले गया और वहां जबरदस्ती गंदा काम किया। जब वो मुझे बाइक पर बैठाकर वापस धौलाना लौट रहा था तो रास्ते में मेरे भाई व दोस्तों ने उसको पकड़ लिया और थाने ले आए। हापुड़ पुलिस ने बताया कि इस मामले में त्वरित मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अरमान को जेल भेज दिया गया था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि गाजियाबाद में मुस्लिम भाई-बहन को पीटने का दावा गलत है। हापुड़ में एक युवती ने आरोपी अरमान पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था। युवक को पीडिता के परिवार ने पीटा था। 

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *