उत्तर प्रदेश के अयोध्या से 12 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है। हालांकि सपा नेता के साथ पीड़िता का डीएनए मैच नहीं हुआ। इसके बाद से सोशल मीडिया में मोईद खान को निर्दोष बताया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी समर्थक सूर्या ने एक्स पर लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज़ अयोध्या रेप मामले में सपा नेता मोईद खान का डीएनए मैच नहीं हुआ, निर्दोष साबित हुए अब बीजेपी वाले मोईद खान से नाक रगड़ कर माफी मांगे’
ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या रेप मामले में सपा नेता मोईद खान का डीएनए मैच नहीं हुआ, निर्दोष साबित हुए
अब बीजेपी वाले मोईद खान से नाक रगड़ कर माफी मांगे pic.twitter.com/lenVdSIUm9
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) September 30, 2024
जाकिर त्यागी ने लिखा, ‘अयोध्या के जिस 73 वर्षीय बुज़ुर्ग मोईद खान को रेप के मामलें में आरोपी बना उसकी बेक़री, व अन्य प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला जेल में डाला गया था उसका पीड़िता से DNA मैच नही हुआ है, मोईद खान जेल से बाहर आ जायेगा लेकिन उसकी छवि और स्कूल में बच्चों पर की गई टिप्पणियां व बुलडोजर से ख़त्म की गई प्रॉपर्टी वापस नही आयेगी!’
अयोध्या के जिस 73 वर्षीय बुज़ुर्ग मोईद खान को रेप के मामलें में आरोपी बना उसकी बेक़री, व अन्य प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला जेल में डाला गया था उसका पीड़िता से DNA मैच नही हुआ है, मोईद खान जेल से बाहर आ जायेगा लेकिन उसकी छवि और स्कूल में बच्चों पर की गई टिप्पणियां व बुलडोजर से ख़त्म… https://t.co/cOA26RhZMa
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) September 30, 2024
हारून खान ने लिखा, ‘याद है, अयोध्या बलात्कार? मोइद खान पर लगा था लड़की से दुष्कर्म का आरोप, एसपी ने की डीएनए टेस्ट की मांग, रिपोर्ट आयी डीएनए मैच नहीं योगी सरकार ने मोइद खान की बेकरी और कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई, क्या वे इसे वापस लौटा सकते हैं?’
Remember, Ayodhya rape?
Moid Khan was accused of raping a girl, SP demanded a DNA test, the report came that the DNA did not match.
Yogi Govt bulldozed Moid Khan’s bakery & complex, hurt his dignity, can they return it back? pic.twitter.com/26BiyNgIST
— هارون خان (@iamharunkhan) September 30, 2024
अशफाक अहमद ने लिखा, ‘मोईद खान 73 साल के बुजुर्ग हैं, उन पर रेप का झूठा
इल्जाम लगाया गया। डीएनए टेस्ट मेच नहीं हुआ है पर पूरा एक महिना उनको तरह
तरह से बदनाम और तबाह किया गया। बुलडोजर चलाया गया उनकी इज्जत और माली
नुकसान कौन भरेगा’
Moid Khan 73 sal ke bujurg hain. Un par jhootha Rape ka iljam lagaya gaya (Ayodhya rape kand). DNA test match nahi hua. Par poore 1 mahine unko tarah tarah se badnam aur tabah kiya gaya. Bulldozer chalaya gaya. Unki ijjat aur mali nuksan kaun bharega?#ayodhyanews #AyodhyaRape… pic.twitter.com/zTu7Zj9piW
— Ashfaque Ahmed 🇮🇳 (@DeshbhaktAhmed) September 30, 2024
केशव देव मौर्य ने लिखा, ‘अगर ये सच है तो योगी आदित्यनाथ जी को सपा नेता ‘मोईद खान’ से और पूरे मुस्लिम समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहिए क्योंकि किसी के ऊपर केवल आरोप लग जाने मात्र से आप मुख्यमंत्री होते हुए संविधान की धज्जियां उड़ाकर किसी को बदनाम और बर्बाद नहीं कर सकते हैं.!….’
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे सबसे पहले इस मामले से सम्बंधित जी न्यूज की रिपोर्ट मिली। जुलाई 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अयोध्या के पूराकलंदर के भदरसा क्षेत्र में सपा नेता मोईद खान ने 12 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार किया जबकि उसके नौकर राजू खान ने वीडियो बनाया। राजू ने वीडियो दिखाते हुए किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने उसके साथ कई बार वारदात को अंजाम दिया। जब किशोरी 2 महीने की गर्भवती हो गई तब मामला खुला।
वहीं 7 अगस्त 2024 को अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में हुए सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता का गर्भपात कराया गया। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के क्वीन मेरी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने यह गर्भपात कराया।रिपोर्ट में बताया गया है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत आरोपी के परिजन डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे उनकी मंशा है कि यदि किशोरी के गर्भ में पल रहे भ्रूण का डीएनए सपा नेता के डीएनए से मैच नहीं हुआ तो वह बच सकते हैं। लेकिन कानून के जानकार इस संभावना को नकार रहे हैं। उनका मानना है कि मामला सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा है। ऐसे में यदि डीएनए दूसरे आरोपी राजू के डीएनए से मैच होता है, तब भी मोईद खान पर दुष्कर्म के आरोपों को नकारा नहीं जा सकेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि विवेचना के दौरान साक्ष्यों व पीड़िता और परिजनों के बयानों के आधार पर न्यायालय ही अंतिम निर्णय लेगा।
इस मामले में 6 अगस्त 2024 को हिंदुस्तान पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ क्रिमिनल लॉयर केसी खरे का कहना है कि यदि कोई यह भ्रम पाल ले कि किसी का डीएनए मैच न करे तो वह दोषी नहीं है, ऐसा भी नहीं है। पीड़ित ने यदि बयान दे दिया है तो भले ही डीएनए मैच न करे उसे दोषी साबित करना पुलिस के लिए कठिन नहीं होगा। खास ये है 12 हफ्ते के गर्भ में केवल एक ही आरोपी का डीएनए मैच करेगा।
अयोध्या गैंगरेप मामले में डीएनए के सम्बन्ध में रिपोर्ट 30 सितम्बर 2024 को सामने आई। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है। हालांकि सपा नेता के साथ पीड़िता का डीएनए मैच नहीं हुआ लेकिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले में किसी एक आरोपी के साथ रिपोर्ट मैच हो जाने से अपराध की पुष्टि होती है। मेडिकल साइंस से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार यदि एक आरोपी 70 वर्ष का है और दूसरा 25 वर्ष का तो युवा आरोपी से डीएनए मैच होने की संभावना अधिक होती है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि डीएनए की रिपोर्ट के आधार पर मोईद खान को निर्दोष होने का दावा भ्रामक है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)