Breaking
24 Dec 2024, Tue

अडानी की वजह से UAE में लोग अपना बैंक खाता बंद कर रहे हैं?

सोशल मीडिया में एक पत्रकार अहमद खबीर का दावा है कि यूएई (UAE) में लोग
लंबी लाइनों में लगकर बैंक ऑफ बड़ौदा का अपना खाता बंद करा रहे हैं।
क्योंकि बीओबी के सीईओ ने अडानी ग्रुप को आगे भी लोन देना जारी रखने की बात
कही है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

एक पत्रकार अहमद खबीर ने ट्वीट कर लिखा है कि यूएई में बैंक ऑफ बड़ौदा की अल ऐन ब्रांच के बाहर लोग अकाउंट बंद कराने के लिए लंबी लाइनों में लगे हैं। बीओबी के सीईओ ने कहा था कि वे अडानी को लोन देना जारी रखेंगे। इसके बाद यह हो रहा है। संसद के लिए अपराधियों को चुनने के ये वास्तविक परिणाम हैं…।’

Crowds queueing up at Bank of Baroda Al Ain Branch, UAE to close their accounts, after the statement by its CEO, that BoB will still fund Adani companies, after the exposé of Adani’s fraud.

There are real consequences to electing criminals to Parliament…
Via: @rajivtango pic.twitter.com/c7A36sN3Y4

— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) February 26, 2023

क्या है हकीकत: इस सम्बन्ध में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि यूएई की Al Ain ब्रांच इस साल 22 मार्च को बंद हो जाएगी। ब्रांच का बंद होना नेटवर्क को युक्तिसंगत बनाने के लिए पिछले साल लिये गए एक कारोबारी फैसले का हिस्सा है। सुचारू रूप से बैंकिंग सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए सभी अकाउंट्स को यूएई की अबू धाबू ब्रांच में ट्रांसफर किया जा रहा है। जो ग्राहक अपने खाते को बंद करना चाहते हैं, वे 22 मार्च से पहले ऐसा कर सकते हैं।

pic.twitter.com/FYrs0WuYMl

— Bank of Baroda (@bankofbaroda) February 26, 2023

बैंक ने कहा, ‘ग्राहक AI Ain ब्रांच में अपने खातों के संबंध में निर्देश देने के लिए ब्रांच का दौरा कर रहे हैं। बैंक की अल ऐन शाखा के बाहर लाइनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इनमें कहा गया है कि अडानी ग्रुप को लोन देने के चलते ऐसा हो रहा है। बैंक सोशल मीडिया की इन पोस्ट्स को झूठा और भ्रामक करार देता है।’

निष्कर्ष: अडानी की वजह से यूएई की बैंक में खातों को बंद करने का दावा गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *