उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत हो गयी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, लोगों का दावा है कि घटना की रात कानपुर देहात की डीएम डांस कर रही थीं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वीडियो घटना वाली रात का नहीं है।
शुभम शर्मा ने डीएम के डांस के वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि इस महोत्सव के दिन में दो ब्राह्मण जलकर मर गए जिसमें हत्या की FIR में SDM, लेखपाल और SO का नाम है। उसी दिन रात में जिले की मालिक DM साहिबा जी झूमकर नांच गाना कर रही हैं। ये किस चीज का संदेश दिया जा रहा है?
इस महोत्सव के दिन में दो ब्राह्मण जलकर मर गए जिसमें हत्या की FIR में SDM, लेखपाल और SO का नाम है. उसी दिन रात में जिले की मालिक DM साहिबा जी झूमकर नांच गाना कर रही हैं. ये किस चीज का संदेश दिया जा रहा है? https://t.co/fc4Ttqv3PH
— Shubham Sharma (@Shubham_fd) February 14, 2023
दैनिक भास्कर के पत्रकार राजेश साहू ने ट्वीट कर लिखा है कि कानपुर में अवैध निर्माण हटाने पहुंची प्रशासन के सामने मां-बेटी ने खुद को कमरे में बंदकर झोपड़ी में आग लगा ली। प्रशासन ने अंवेदनशीलता दिखाते हुए बुलडोजर से झोपड़ी को गिरा दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। जब मौत हुई तब डीएम नेहा जैन मैडम डांस कर रही थी। ये उसी का वीडियो है।
कानपुर में अवैध निर्माण हटाने पहुंची प्रशासन के सामने मां-बेटी ने खुद को कमरे में बंदकर झोपड़ी में आग लगा ली। प्रशासन ने अंवेदनशीलता दिखाते हुए बुलडोजर से झोपड़ी को गिरा दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
जब मौत हुई तब डीएम नेहा जैन मैडम डांस कर रही थी। ये उसी का वीडियो है। pic.twitter.com/lC9dWRZ7TN
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) February 14, 2023
जाकिर अली त्यागी ने ट्वीट कर लिखा कि जिस वक्त कानपुर में एक ग़रीब परिवार की लाश से धुंआ उठ रहा था उस वक़्त वहां की डीएम साहिबा नेहा जैन कमर की लचक के साथ डांस दिखा रही थी, बताया यह भी जा रहा है कि परिवार ख़ुद को आग के हवाले करने से पहले इसी डीएम महिला और पुलिस अधीक्षक से मिला था जिसे इन्होंने डांटकर भगा दिया था!
निगर प्रवीन ने ट्वीट कर लिखा है कि आज कानपुर ग्रामीण की डीएम नेहा जैन की काफी चर्चा है जिस दिन डीएम साहिबा कैलाश खैर के गाने पर डांस कर रहीं थी उसी दिन माँ-बेटी जलकर मर गईं वो माँ-बेटी इनके दफ्तर में फरियाद लेकर पहुंचीं थी बताया जा रहा है कि इन्होंने डांटकर भगा दिया एक महिला होकर ऐसी हरकत ! सच में धिक्कार है।
आज कानपुर ग्रामीण की डीएम नेहा जैन की काफी चर्चा है
जिस दिन डीएम साहिबा कैलाश खैर के गाने पर डांस कर रहीं थी उसी दिन माँ-बेटी जलकर मर गईं
वो माँ-बेटी इनके दफ्तर में फरियाद लेकर पहुंचीं थी बताया जा रहा है कि इन्होंने डांटकर भगा दिया
एक महिला होकर ऐसी हरकत ! सच में धिक्कार है
— Nigar Parveen (@NigarNawab) February 14, 2023
पत्रकार संजय शर्मा ने अपने अखबार 4PM में रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए लिखा है कि योगी राज में अधिकारी कितने लापरवाह हो गए हैं उसका जीता-जागता उदाहरण कानपुर देहात के मैथा तहसील की मडौली पंचायत के चाहला गांव में देखने को मिला। ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन अफसरों के सामने ही माँ-बेटी जिन्दा जल गयीं। जिले की डीएम तक को घटना की जानकारी देर में हुई। ज्ञात हो कि जब यह घटना घटित हो रही थी जिले की डीएम नेहा जैन एक मनोरंजन कार्यक्रम में डांस का आनन्द ले रही थीं वहां पर उन्होंने भी नृत्य के स्टेप किए।
बुलडोज़र की महिमागान गा रहे लोगों को पता नही इन मॉ बेटी की चीखें सुनायी देगी या नहीं जो अपनी झोपड़ी बचाने के लिये मर गयी ! गरीब परिवार डीएम के यहॉ गुहार लगाने आया भगा दिया गया ! डीएम और एसपी आपके टैक्स के पैसे पर महोत्सव मना रहे थे और डॉस कर रहे थे ! ऐसा नपुंसक तंत्र नहीं देखा ! https://t.co/QwgJqSv3qJ pic.twitter.com/LJEqfdKTSb
— Sanjay sharma (@Editor__Sanjay) February 14, 2023
कब हुई थी घटना: अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर देहात में माँ-बेटी की मौत की यह घटना 13 फरवरी(सोमवार) की है। इस सम्बन्ध में हमे मृतका प्रमिला दीक्षित के बेटे की एफआईआर कॉपी मिली जिसमे बताया गया है कि 13 फरवरी को 3 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन आया था।
क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो 6 फरवरी को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कानपुर देहात के माती में 6 फरवरी(सोमवार) से 12 फरवरी(रविवार) तक कानपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद हमे कार्यक्रम के आखिरी दिन से सम्बन्धित अमर उजाला की एक और रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में लिखा है कि माती में छह फरवरी से चल रहे कानपुर देहात महोत्सव के अंतिम दिन पार्श्व गायक कैलाश खेर ने मंच पर आते ही गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कैलाश खेर के साथ डीएम नेहा जैन व सीडीओ सौम्या पांडेय भी झूमती नजर आईं। ईटीवी भारत की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि 12 फरवरी(रविवार) को आखिरी दिन था।
कानपुर देहात तैयार हो जाइये @bandkailasa आ रहे आपके मध्य, आयोजन का नाम ही बहुत सलौना. #KanpurDehatMahotsav होगा उत्सव आपके संग #KailasaLiveInConcert में. ज़िलाधिकारी @nehajainias नेहा जैन तथा सब अधिकारी गण. कानपुर देहात कप्तान तथा #kanpurdehatpolice को अभिनन्दन. @kkaladham pic.twitter.com/gWStaPbjTf
— Kailash Kher (@Kailashkher) February 11, 2023
इसके बाद हमने कैलाश खेर का ट्वीटर हैंडल खंगाला। यहाँ हमे एक वीडियो मिला जिसमे उन्होंने 12 फरवरी को कानपुर देहात के इस कार्यक्रम में आने की बात कही है।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का वीडियो अग्निकांड की घटना वाली रात का नहीं है। डांस का वीडियो एक दिन पुराना है।