कांग्रेस दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देख जा सकता है कि कांग्रेसी, महिला कार्यकर्ता की पिटाई कर रहे हैं।
महिला से मारपीट की घटना शनिवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे, तभी तारा यादव नाम की महिला कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंची। उन्होंने कांग्रेस उमीदवार मुकुंद भास्कर मणि को टिकट दिए जाने का विरोध किया। महिला कार्यकर्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक पर गुलदस्ता दे मारा, जिसके बाद बवाल मच गया। सचिन नायक को गुलदस्ता चलाकर मारे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने महिला कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
महिला का कहना है कि, ”पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया जो रेपिस्ट है मैं अपनी बात सचिन नायक से रख रही थी आपने गलत आदमी को टिकट दिया है इससे समाज के पार्टी की छबि खराब होगी आप किसी और को दे दीजिए जिसका चरित्र अच्छा हो यही बात कहते ही वहां पर मेरे साथ मार पीट की गई।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने देवरिया विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए मुकुंद भास्कर को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी, जबकि 19 अक्टूबर को शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव चिह्न का आवंटन भी 19 अक्टूबर को ही नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद किया जाना है। वोटिंग 3 नवंबर को होगी।