सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ युवतियों को एक घर की बंद आलमारी से निकाला जा रहा है। लोग दावा कर रहे हैं कि नौकरी के बहाने इन लड़कियों का अपहरण किया गया। इन लड़कियों को बेच दिया जाता है।
एक्स पर एक यूजर मोंक भारत ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में विदेशी देश में जॉब दिलाने के नाम पर कॉल सेंटर चलाने वाले कुछ तथाकथित लोग जो खुद एक खास समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, वे जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी चलाते हैं, जिसमें वे नौकरी के बहाने सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं को बुलाते हैं और उन सबको बेच देते हैं। आजकल हिंदू समाज की लड़कियों पर पश्चिमी संस्कृति का नशा चढ़ा हुआ है, जिसके चलते आज दिल्ली में एक सभ्य युवक ने किसी तरह दिल्ली के ही एक घर से 3 लड़कियों को बरामद किया, देखिए सब किस हालत में हैं। इस वीडियो को अपने सभी कॉन्टैक्ट नंबर और ग्रुप में भेजें और हां इसे उन सभी लड़कियों के साथ शेयर करें जो पश्चिमी संस्कृति की दीवानी होकर इन जैसे भेड़ियों के जाल में फंस जाती हैं।’
Share this with your Friends and Family
— 𝐌𝐎𝐍𝐊 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓𝐇 ® (@monkbharath) January 14, 2025
In Delhi, in the name of job placement in foreign country job call center, some so called people who belong to a particular community themselves run job consultancy agency, in which they call only Hindu girls and women on the pretext of… pic.twitter.com/QlOKF2uXuD
क्या है हकीकत? पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमें यह वीडियो यूट्यूब पर नवीन जांगरा चैनल पर मिला। इस वीडियो को 12 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था।
इस यूट्यूब वीडियो में 0:22 मिनट पर एक डिस्क्लेमर दिखता है। इसमें साफ तौर पर लिखा है कि इस वीडियो का कंटेंट केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया हैं। इसमें निहित जानकारी सलाह या क्रेडिट विश्लेषण का स्रोत नहीं है। इस वीडियो के आधार पर आप जो भी कार्रवाई करेंगे, वह पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी, और हम इस वीडियो में प्रस्तुत जानकारी के उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।
नवीन जांगड़ा का यूट्यूब चैनल खंगालने पर हमें और भी ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियोज़ मिलें। इनमें से कुछ वीडियोज़ में खुद नवीन जांगड़ा ने भी अभिनय किया है।साथ ही चैनल के डिस्क्रिप्शन में भी साफ बताया गया है कि ये केवल मनोरंजन के लिए स्क्रिप्टेड वीडियोज़ बनाते हैं।
दावा | नौकरी के बहाने लड़कियों का अपहरण किया गया। |
हकीकत | अह वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। |