Breaking
5 Feb 2025, Wed

वायरल तस्वीर चित्तौड़गढ़ की अश्लील वीडियो वाली महिला शिक्षिका की नहीं है

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल से अश्लील वीडियो सामने आए है। एक स्कूल के प्रिंसिपल और महिला शिक्षक अश्लील हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गए। इस बीच सोशल मीडिया में दो अलग अलग तस्वीर वायरल है, लोग दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीरें स्कूल के प्रिंसिपल और महिला शिक्षक की हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।

वंदना सोनकर ने एक्स पर तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पहचाना क्या चित्तौरगढ़ वाले प्रिंसिपल साहब और मास्टरनी जी’

दिव्या कुमारी ने एक्स पर तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह वही मास्टरनी साहिबा है जिसकी आजकल आप वीडियो देख रहे है चित्तौरगढ़ वाली वीडियो

राज ने फेसबुक पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह वही मास्टरनी साहिबा है जिसकी आजकल आप वीडियो देख रहे हो.. चित्तौरगढ़ वाली वीडियो चितौड़गढ़ वाली जोड़ी मास्टरनी ने फ़िल्टर लगा रखा है और गुरू जी को फ़िल्टर नहीं लगाया ये पुरूषों का अपमान है, अन्याय है, पर्सनालिटी का बलात्कार है’

दीपिका ने लिखा, ‘पहचाना लीजिए ये लोग 2 – 3दिन से काफी चर्चे में है…….. चित्तौरगढ़ वाले प्रिंसिपल साहब और मास्टरनी जी’

जैन ने लिखा, ‘चितौड़गढ़ वाली जोड़ी मास्टरनी ने फ़िल्टर लगा रखा है और गुरू जी को फ़िल्टर नहीं लगाया ये पुरूषों का अपमान है, अन्याय है, पर्सनालिटी का बलात्कार है’

खुशबू राघव ने लिखा, ‘मास्टरनी जी और मास्टर जी मोहब्बत अंधी होती है’

प्रियांशु कुमार ने लिखा, ‘अरे मास्टरनी साहिबा, आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी थी आपकी??’

इसके अलावा केशव कुमार, मीत, ज्योति, shanmugam chinnaraj, बी कुमार ने भी इन तस्वीरों को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में इस सम्बन्ध में न्यूज18 और पत्रिका की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ के गंगरार ब्लॉक के ग्राम पंचायत आजोलिया का खेड़ा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा में प्रिंसिपल और महिला शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने चित्तौड़गढ़ जिले के एक विद्यालय में अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक अरविंद नाथ व्यास और महिला शिक्षक कांता पाण्डिया को दुराचरण का दोषी मानते हुए बर्खास्त कर दिया है। आदेश में कहा गया कि उनका यह कृत्य क्षम्य नहीं है और विभाग की छवि को क्षति पहुंचाने वाला है। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार का आचरण न केवल अनैतिक है, बल्कि सरकारी सेवा के उच्च मानकों के खिलाफ भी है।

इसके बाद हमने वायरल दोनों तस्वीरों को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमे एक महिला की तस्वीर इंस्टाग्राम पर ‘Mini Golchha’ की प्रोफाइल पर मिली। साथ ही फेसबुक पर यह अकाउंट ‘Mini Jain’ नाम से है। मिनी की प्रोफाइल के मुताबिक वो मध्यप्रदेश के बबाई की निवासी हैं।

इसके बाद हमने चित्तौड़गढ़ के गंगरार ब्लॉक के ग्राम पंचायत आजोलिया का खेड़ा के सरपंच जगदीश चन्द्र से सम्पर्क किया। हमने जगदीश चन्द्र को व्हाट्सएप पर दोनों तस्वीरें भेजीं। उन्होंने हमे बताया कि यह तस्वीर वायरल वीडियो वाली महिला शिक्षिका की नहीं हैं, हालाँकि उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि दूसरी तस्वीर प्रिंसिपल अरविंद नाथ व्यास की है।

दावायह तस्वीर चित्तौड़गढ़ की अश्लील वीडियो वाली महिला शिक्षिका की है।
हकीकतचित्तौड़गढ़ में सरकारी स्कूल में अश्लील हरकत के वीडियो में कैद महिला शिक्षक का नाम कांता पाण्डिया का है जबकि वायरल तस्वीर मध्यप्रदेश की मिनी गलोचा उर्फ मिनी जैन की है। दोनों महिलाएं अलग अलग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *