Breaking
6 Feb 2025, Thu

महाकुंभ में महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी होने का दावा गलत है

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर दूर-दूर से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। इस बीच सोशल मीडिया में लोग एक महिला का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा कर रहे हैं कि महाकुंभ में एक महिला का हार चोरी कर लिया गया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो प्रयागराज का नहीं है।

करण यादव ने एक्स पर लिखा, ‘कुंभ मेले में इस महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया लेकिन मेले में तो सब सनातनी हिंदू हैं’

बनवारी लाल ने लिखा, ‘देखिए कुंभ मेला में एक महिला का डेढ़ लाख का सोने का हार चोरी हो गया! इसका मुनाफा योगी सरकार को पीड़ित महिला को देना चाहिए’

नौशाद ने लिखा, ‘कुंभ मेले में इस महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया’

इसके अलावा विजय कुमार शर्मा ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में इस सम्बन्ध में न्यूज18 की वेबसाइट पर 15 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में योगी कैबिनेट के दो मंत्री विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला के गले से सोने का हार चोरी हो गया। जिसके बाद महिला मौके पर ही चीख-चीख कर रोने लगी। पीड़ित महिला लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया उसके सोने के हार की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी।

इसके बाद हमे हरदोई पुलिस का इस घटना से संबंधित एक 15 दिसंबर 2024 का एक ट्वीट मिला। इस पोस्ट में बताया गया है कि महिला जब अपने घर पहुंची तो महिला का हार उसके घर पर ही था। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाते समय वह अपना हार घर पर ही भूल गई थी। महिला का हार उसके घर पर ही मिल जाने पर उसने पुलिस को सूचित कर दिया था।

इस सम्बन्ध में नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 16 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने हार चोरी होने की घटना को लेकर आनन-फानन में केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने हार की तलाश करना शुरू किया लेकिन मामला कुछ और ही सामने आया। महिला ने पुलिस को सूचित किया कि हार चोरी नहीं हुई है। वो घर में ही भूल आई थी।

दावा प्रयागराज के महाकुम्भ में एक महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी किया गया।
हकीकतयह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई की है। महिला का हार चोरी नहीं हुआ था। वो घर में ही भूल आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *