Breaking
15 Feb 2025, Sat

यूपी में मारपीट में घायल युवक का 6 साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक शख्स घायलवस्था में जमीन पर लेटा हुआ है। उसके पास में दो बच्चे रो रहे हैं। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी के जलालाबाद में दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की। कुछ लोग इस मामले में आरोपियों को भाजपा नेता भी बता रहे हैं। हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पुराना है, साथ ही दो परिवार में विवाद हुआ था।

समाजवादी पार्टी समर्थक शिवम यादव ने लिखा, ‘यूपी में गुंडों का राज है देखिए जलालाबाद में दिनदहाड़े गरीब नेतराम कुशवाहा के घर में गुंडों ने घुसकर पूरे परिवार को बेरहमी से मारा, ये नेतराम कुशवाहा बेहोशी की हालत में पड़ा है और मासूम बच्चे बिलख रहे है , उत्तर प्रदेश में हर तरफ गुंडों का आतंक है।’

बी सिंह ने लिखा, ‘ये घटना #शाहजहांपुर जिले के गांव एतमातपुर की बताई जा रही जहाँ आज 6 बजे #भाजपा के दबंगों ने घर में घुसकर नेतराम मौर्य व् उसके परिवार को वेहरैमी से #पीटा जब घायल अवस्था में थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने भी नहीं सुनी मेडिकल के बहाने थाने के गेट पर डाल दिया l अब मौर्य समाज के ठेकदार उप्र के उप मुख्यमंत्री @kpmaurya1 जी से कोई इस मामले में सवाल करे तो उनका जवाब होगा सरकार कुम्भ स्नान करके सारे पाप धोने में व्यस्त है’

सपा नेता अरविन्द गिरी ने लिखा, ‘भयावह! शाहजहांपुर जिले के गांव एतमातपुर में आज 6 बजे भाजपा के दबंगों ने घर में घुसकर नेतराम मौर्य व् उसके परिवार को बेरहमी से पीटा जब घायल अवस्था में थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने भी नहीं सुनी मेडिकल के बहाने थाने के गेट पर डाल दिया! योगी सरकार में सबसे ज़्यादा अत्याचार और उत्पीड़न मौर्य कुशवाहा समाज का हो रहा है और स्टूल मंत्री बिल्कुल चुप है अब उनकी बोली नहीं निकल सकती क्यूकी उनको सिर्फ़ अखिलेश यादव जी पर बोलने के लिये मंत्री बनाया गया है ! शर्म करो केशव जी भाजपा के हाथों में मौर्य समाज की इज्जत को ही बेच दिया है |’

सपा समर्थक आकाश शंखधार ने लिखा, ‘आज शाम शाहजहांपुर में नेतराम मौर्या को भाजपा के दबंग नेताओं ने बेरहमी से घर में घुसकर पीटा. जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय उन्हे गेट से बाहर ले जाकर रख दिया. उनके दोनो बच्चो की चित्कार देखकर कलेजा फटा जा रहा है. लपर – लपर जबान चलाने वाले उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की राजनीतिक हैसियत इतनी है कि वह सिर्फ मीडिया के सामने आकर दांत चियारे. उनके पास समाज के लोगो को न्याय दिलाने भर का न साहस है और न ही औकात.’

सपा कार्यकर्त्ता जयसिंह ने लिखा, ‘जलालाबाद के गांव एतमातपुर में आज सुबह 6 बजे दबंगों ने घर में घुसकर नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को बेरहमी से पीटाl’

इसके अलावा दीपिका, विनोद मौर्य, नीशू आजाद, हरिकेश यादव, रामेन्द्र, अभिमन्यु सिंह, उमाजीत, प्रियांशु कुमार, ब्रिजेश यादव ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो एक्स पर एक यूजर की प्रोफाइल पर मिला। विपिन चौहान ने 5 मई 2028 को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था कि जलालाबाद के गांव एतमातपुर में दबंगों ने घर में घुसकर नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को पीटा जब पीड़ित घायल अवस्था में थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने भी नहीं सुनी। मेडिकल के बहाने थाने के गेट पर किस तरह बच्चे अपने पिता को उठा रहे हैं यह तमाशा देख रहे थे।

इसके बाद हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो इस मामले में अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। 6 मई 2018 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी के शाहजहांपुर में गांव एतमादपुर निवासी नेतराम कुशवाहा घर के बाहर खाली पड़ी जगह में जानवरों के लिए चन्नी बने रहे थे। इसी दौरान चचेरे बहनोई पड़ोसी रनवीर आ गए और उस जगह को अपनी बताते हुए चन्नी बनाने से मना किया। बात ज्यादा बढ़ने पर रनवीर अपने बेटे 22 वर्षीय सरोज व चार अन्य बेटों के साथ आ गए और चन्नी बनाने से मना किया। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से प्रहार किए गए। इस दौरान नेतराम ने पास में रखा फावड़ा उठाया और भांजे सरोज के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो वहीं गिर गया। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। झगड़े में नेतराम और उसे बचाने आई उसकी पत्नी मीरा देवी घायल भी हो गईं।

रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में सरोज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मामा नेतराम कुशवाहा और उनके चाचा मदनपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

दावाजलालाबाद में दबंगों-भाजपा नेता ने नेतराम कुशवाहा को पीटा।
हकीकतयह वीडियो साल 2018 है। शाहजहाँपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में नेतराम कुशवाहा का अपने चचेरे बहनोई रनवीर पक्ष से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की मारपीट में रनवीर के बेटे सरोज की मौत हो गयी थी, इसके बाद पुलिस ने नेतराम कुशवाहा और उनके चाचा मदनपाल को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *