Breaking
5 Feb 2025, Wed

टीटीई द्वारा रेल यात्री से पैसे वसूलने के वीडियो का महाकुंभ से कोई लेना देना नहीं है

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। प्रयागराज रेल मण्डल ने पिछले दो दिनों में 400 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करके 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज में जाते हुए एक गरीब यात्री से इस टीटीई ने पैसे हड़प लिए। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पुराना है।

सुनील ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रयागराज भव्य कुंभ, दिव्य कुंभ नहाने जा रहे बेचारे चचा को TTE ने लूट लिया, चचा बेचारे के पास एक फूटी कौड़ी नहीं छोड़ी, बेचारे इतने उदास है, योगी सरकार हर जगह फेल है, चाहें कोई भी जगह हो.’

समाजवादी पार्टी समर्थक शिवम यादव ने लिखा, ‘राम नाम की लूट सके तो लूट, महाकुंभ प्रयागराज जा रहा गरीब व्यक्ति के TTE ने सारे रुपए छीन लिए गरीब हाथ जोड़ता रहा, कही मानवता नहीं है हर जगह लूट मची है!’

समाजवादी पार्टी समर्थक कृष्णा ने लिखा, ‘प्रयागराज भव्य कुंभ, दिव्य कुंभ नहाने जा रहे बेचारे चचा को TTE ने लूट लिया, चचा बेचारे के पास एक फूटी कौड़ी नहीं छोड़ी, बेचारे इतने उदास है, योगी सरकार हर जगह फेल है, चाहें कोई भी जगह हो.’

आरजेडी कार्यकर्त्ता आलोक ने लिखा, ‘राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट ! प्रयागराज ,महाकुंभ में में जाते हुए गरीब यात्री से इस TTE ने पूरे पैसे ही हड़प लिए।’

इसके अलावा मोहम्मद मुस्तकीम मेवाती, उमाशंकर पटेल ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में अपने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो अमर उजाला और ईटीवी भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 25-26 जुलाई 2019 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली में पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय रेल डिवीजन के एक टीटी का ट्रेन में पैसेंजर से पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीआरएम मुगलसराय ने आरोपी विनय सिंह को सस्पेंड कर दिया।

दावा प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे एक गरीब यात्री से टीटीई ने पैसे हड़प लिए।
हकीकतयह वीडियो जुलाई 2019 का है। इस मामले में टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *