Breaking
5 Feb 2025, Wed

गुजरात में महिला की पिटाई की घटना में आरोपी पक्ष भी आदिवासी है

सोशल मीडिया में एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि गुजरात के दाहोद जिले में महिला के साथ मारपीट की गयी थी। इस मामले को लोग आदिवासियों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के तौर पर पेश कर रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस प्रकरण में दोनों पक्ष आदिवासी समाज से हैं।

हंसराज मीणा ने लिखा, ‘गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा, जो कि अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक है। यह घटना बीजेपी सरकार की नाकामी और आदिवासी समुदाय पर बढ़ते अत्याचार को उजागर करती है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो!’

मनोज मीणा ने लिखा, ‘गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा। यही है ना रामराज्य ?’

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘गुजरात में भीड़ ने 35 वर्षीय आदिवासी महिला की पिटाई की, फिर महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया! इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तार किए गए लोगों में चार पुरुष, चार महिलाएं और चार नाबालिग शामिल हैं! शर्मनाक! पहले मणिपुर, अब मोदी जी का गुजरात! कहीं भी महिला सुरक्षित नहीं है!’

ममता राजगढ़ ने लिखा, ‘गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा, जो कि अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक है। यह घटना बीजेपी सरकार की नाकामी और आदिवासी समुदाय पर बढ़ते अत्याचार को उजागर करती है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए !’

कांग्रेस समर्थक बिट्टू शर्मा ने लिखा, ‘गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ द्वारा पीटकर नंगा घुमाया गया. हम 21वी सदी में ही जी रहें हैँ क्या???? महिला राष्ट्रपति होने के बावजूद ऎसी घटनाओ पर लगाम नहीं??’

इसके अलावा तन्मय, रिंकी यादव, गोपाल केसावत, रितेश देशमुख पैरोडी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमे इस सम्बन्ध में 19 जनवरी 2025 को NDTV की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के दाहोद जिले में विवाहेतर संबंधों के शक में 35 वर्षीय आदिवासी महिला की उसके ससुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पिटाई की। पीड़िता का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था और वह घटना वाले दिन उससे मिलने गई थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के ससुर बहादुर दामोर और उसके पति के भाई संजय दामोर कुछ महिलाओं सहित लोगों के एक समूह के साथ उस व्यक्ति के घर में घुसे और पीड़िता पर हमला कर दिया।

इस मामले में दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में आरोपियों के नाम का उल्लेख किया गया है। बहादुर कांति डामोर, संजय बहादुर डामोर, दियार कीर्तन बहादुर डामोर, राजू कांति डामोर, धर्मेंद्र राजू डामोर, गोविंद भारत डामोर, हिमंत गेदल डामोर, पप्पू कल्याण डामोर, गोपाल पप्पू डामोर और विक्रम बहादुर पगी, हंसाबेन राजू डामोर, चंपाबेन बहादुर डामोर, सीताबेन विनोद सिसोदिया, वर्षाबेन पप्पू कल्याण डामोर और रमीलाबेन हिमंत डामोर।

इसके बाद हमने दाहोद जिले के संजेली तालुका के गांव धालसिमल में सम्पर्क किया। गांव के सचिव परमार शैलेशभाई ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़ित और आरोपी पक्ष आदिवासी हैं। महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे पीटा था।

दावा गुजरात के दाहोद जिले में आदिवासी महिला को पीटा गया, भाजपा सरकार में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है।
हकीकतदाहोद की इस घटना में आरोपी पक्ष भी आदिवासी है।विवाहित महिला के प्रेम सम्बन्ध की वजह से उसके साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *