उत्तर प्रदेश की अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है, आरोप है कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं का आईकार्ड चेक कर रहे हैं।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।’
चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे… pic.twitter.com/dLlLXal24h
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘अयोध्या का पुलिस कप्तान किस हैसियत से आईडी कार्ड चेक कर रहा है। पुलिस मतदाताओं में दहशत पैदा कर रही है।’
अयोध्या का पुलिस कप्तान किस हैसियत से आईडी कार्ड चेक कर रहा है।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 5, 2025
पुलिस मतदाताओं में दहशत पैदा कर रही है।@ECISVEEP pic.twitter.com/AswkeJcHWg
खेम सिंह यादव ने लिखा, ‘चुनाव आयोग अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग किसी पार्टी का गुलाम होता है क्या ?’
चुनाव आयोग अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और कार्रवाई की जाए।
— Khem Singh Yadav (@Khemsinghyadav9) February 5, 2025
चुनाव आयोग किसी पार्टी का गुलाम होता है क्या ? pic.twitter.com/uOc72drIu9
इसके अलावा सपा नेता अतुल प्रधान ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने सबसे पहले देखा कि इस तस्वीर में पुलिसकर्मी जिस शख्स की कथित आईडी को चेक कर रहा है, वो मतदाताओं की लाइन में नहीं हैं। मतदाताओं की लाइन पुलिसकर्मी के पीछे है।
इसके बाद हमे इस सम्बन्ध में अयोध्या पुलिस के एक्स अकाउंट एक पोस्ट मिला इस पोस्ट में बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा बूथ पर जाकर सभी बूथ एजेन्ट को चेक किया गया है व उनके आई-डी कार्ड को वेरीफाई किया गया। किसी भी मतदाता की आईडी नहीं चेक किया जा रहा है। उक्त एजेन्ट की अन्य एक और फोटो संलग्न है। फोटो में दिख रहा व्यक्ति मतदाता नहीं बूथ एजेन्ट है।
वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा बूथ पर जाकर सभी बूथ एजेन्ट को चेक किया गया है व उनके आई-डी कार्ड को वेरीफाई किया गया। किसी भी मतदाता की आईडी नहीं चेक किया जा रहा है। उक्त एजेन्ट की अन्य एक और फोटो संलग्न है। फोटो में दिख रहा व्यक्ति मतदाता नहीं बूथ एजेन्ट है। #ayodhyapolice pic.twitter.com/QY0CARUHHv
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) February 5, 2025
इस सम्बन्ध में अयोध्या एसएसपी ने बताया कि मतदाता का आईडी चेक करने का आरोप गलत है। जिस फोटो की बात हो रही है, उसमे दिख रहा शख्स एक प्रत्याशी का बूथ एजेंट है। तस्वीर को भ्रामक तरीके से पेश किया गया है।
कुछ राजनैतिक दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि "अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है" अयोध्या पुलिस उक्त आरोपो का खण्डन करती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या @NayyarRajkaran की बाईट। #ayodhyapolice pic.twitter.com/AKGslT6RW0
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) February 5, 2025
दावा | मिल्की चुनाव में पुलिस मतदाता की आईडी चेक कर रही है। |
हकीकत | यह फोटो मतदाता का नहीं, बूथ एजेंट की है। |