Breaking
12 Mar 2025, Wed

मिस्र में तेल पाइपलाइन में लगी आग का पुराना वीडियो महाकुंभ का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर भीषण आग लगी हुई है। इस आग की चपेट में आकर कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक होती दिख रही हैं। लोग इस वीडियो को महाकुंभ का बता रहे हैं।

इंडिया विथ कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाकुंभ मेला में आग लगने की एक और बड़ी घटना की खबर । इस बार कुछ गंभीर रूप से गलत हुआ है, देवताओं के क्रोध से डरें।’

विथ कांग्रेस ने फेसबुक पर लिखा, ‘कल रात महाकुंभ बस स्टैंड पर फिर से भीषण आग लग गई।’

प्रगन्या ने लिखा, ‘यहाँ क्या हो रहा है? इतनी सारी दुर्घटनाओं की रिपोर्ट आने से यह सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि यहाँ कितनी दुर्घटनाएँ रिपोर्ट नहीं की जातीं। यह एक बहुत बड़ी विफलता है, जहाँ हर दूसरे या तीसरे दिन दुर्घटनाएँ होती हैं।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल पर सर्च किया तो हमे यह वीडियो एक कनाडाई ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क के य यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो 15 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो की डिटेल में बताया गया है कि मिस्र की शुकैर-मोस्टोरॉड कच्चे तेल की पाइपलाइन में भीषण आग लगी और कम से कम 12 लोग घायल हो गए।

इसके अलावा 14 जुलाई, 2020 का इंस्टाग्राम पोस्ट भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो है। यहाँ बताया गया है कि काहिरा-इस्माइलिया हाईवे पर भीषण आग लगी थी। पोस्ट में लिखा है, ‘मिस्र: काहिरा में इस्माइलिया डेजर्ट रोड पर पेट्रोलियम सामग्री पाइपलाइन में आग लग गई, लगभग 15 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं।’

दावा प्रयागराज के महाकुंभ में आग लग गयी, 50 गाडी जलकर ख़ाक हो गयी।
हकीकतयह वीडियो मिस्र का है। जुलाई 2020 में एक तेल की पाइपलाइन में आग लग गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *