Breaking
12 Mar 2025, Wed

एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा जय भीम बोलने पर कानूनी कार्यवाही के आदेश की भ्रामक खबर पांच साल पुरानी है

सोशल मीडिया में अखबार की एक कटिंग वायरल है। इस कटिंग में बताया गया है कि उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने जय भीम बोलने पर कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया है।

विजय बाबू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जरा भी शर्म है क्या जिस संविधान के बदौलत आज जी रहे हो तन पर वर्दी दिख रहा है वही संविधान लिखने वाले महापुरुष का नाम लेने पर कानून कारवाई की जाएगी सबसे पहले इनको नौकरी से निलंबित कर देना चाहिए था, जय भीम जय संविधान’

विनय ने लिखा, ‘सुन एसपी सूअर कुत्ता तेरी मां ने अभी कोई नालायक औलाद जन्मी नहीं हैं कि जो रोक सके जय भीम बोलने से तेरे वर्दी में तेरे को कुत्ता बना के घुमाना जानते है भीम आर्मी के लोग, सूअर कुत्ता की औलाद एसपी क्या बन गया सूअर कुत्ता तो अपनी कुत्ते वाली आदत भूल गया।’

अम्ब्रीश त्यागी ने लिखा, ‘एक बार नही 100 बार बोलेंगे जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम, करो कानूनी कार्यवाही क्या भारतीय संविधान मे जय भीम बोलना अपराध है या फिर भाजपाइयों को जय भीम से नफरत है एसपी मनोज कुमार कोई तानाशाह बन गया है क्या जो इसके हुक्म से देश चलेगा कल जब सरकार बदलेगी फिर क्या होगा।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे अखबार की यह कटिंग एक्स पर एक यूजर अजीत के अकाउंट पर मिली। उन्होंने इसे 26 मई 2020 को पोस्ट किया था।

इसके बाद हमने संबधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वनइंडिया की 29 मई 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों एक खबर फैली कि उज्जैन एसपी मनोज सिंह ने वायरलेस सेट पर जय भीम नहीं कहने के आदेश जारी किए। हालांकि एसपी मनोज सिंह ने मीडिया से बातचीत में इस तरह के आदेश को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई जारी नहीं किया। ना ही उज्जैन पुलिस को इस तरह का कोई निर्देश दिया गया। कुछ लोग मुझे बदनाम करने के मकसद से झूठी अफवाह फैला रहे हैं।

साथ ही हमें द जनता लाइव नामक एक यूट्यूब चैनल पर 30 मई 2020 का वीडियो मिला जिसमे एएसपी मनोज कुमार सिंह पत्रकारों से बात करते हुए कहते है कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के प्रति उनके मन में सच्ची श्रद्धा है, साथ ही उनके पास ऐसे किसी आदेश की जानकारी ना तो लिखित और ना ही मोखिक रूप में आई है।

दावाउज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने जय भीम बोलने पर कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया है।
हकीकतअखबार की यह कटिंग साल 2020 से वायरल है। एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा जय भीम बोलने पर कार्यवाही का कोई आदेश नहीं दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *