Breaking
14 Sep 2025, Sun

अमेठी में दलित युवक सागर कोरी की हत्या में जातिगत एंगल नहीं है

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीते दिनों एक युवक सागर कोरी की हत्या कर दी गयी। इस मामले में सोशल मीडिया में जातिगत रंग दिया जा रहा है।

सपा समर्थक सूर्या समाजवादी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अमेठी में एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, लाश गांव के ही अभय सिंह के सरिया में मिली   इस सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है’

प्रियांशु कुमार ने लिखा, ‘देश की भाजपा सरकार दलितों के लिए कब्रिस्तान से कम नहीं है अमेठी के संग्रामपुर क्षेत्र में एक 22 वर्षीय दलित युवक की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी। हाथ बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा व गला रेतकर हत्या को अंजाम दे दिया  पता है सबसे मजे की बात क्या है, मूर्ख दलित समाज आपस में ही लड़कर एक दूसरे की टांग खींचने में व्यस्त हैं’

मनोज यादव ने लिखा, ‘अमेठी में नहीं रुक रहा है हत्याओं का सिलसिला , दलित युवक की हाथ पैर बांध कर गला रेत कर की गई हत्या , मृतक के मुंह में ठूंसा गया था कपड़ा पड़ोसी अभय सिंह की सरिया में मिली दलित युवक की लाश संग्राम थाना क्षेत्र कन्हाई पूरा मामला’

कृष्णा ने लिखा, ‘अमेठी में दलित की हत्या, हत्या करने वाला मुख्यमंत्री की जाति का है,बस बात खत्म।’

शिवम यादव ने लिखा, ‘अमेठी में दलित युवक की हत्या ,  पड़ोसी अभय सिंह की सरिया में युवक का शव पड़ा मिला ,हाथ पैर बांधकर ओर मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया गया।  मामला अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है।’

सपा नेता मनोज यादव ने लिखा, ‘अमेठी में नहीं रुक रहा है योगी जी के राज एक और दलित की हत्या , दलित युवक की हाथ पैर बांध कर गला रेत कर की गई हत्या , मृतक के मुंह में ठूंसा गया था कपड़ा पड़ोसी अभय सिंह की सरिया में मिली दलित युवक की लाश, योगी के जंगलराज PDA सुरक्षित नहीं है @amethipolice’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस सम्बन्ध में गूगल सर्च किया तो अमर उजाला और दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 6 जून 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेठी के पूरे रामा चौहान मजरे पुन्नपुर गांव में सागर कोरी की मंगलवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार सुबह उसका शव गांव के ही रविंद्र सिंह की पशुशाला में पन्नी और कंबल में लिपटा मिला। शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव की ही रहने वाली एक दलित युवती कुमकुम ने अपने जीजा वेद प्रकाश कोरी के साथ मिलकर हत्या की है। पूछताछ के दौरान युवती कुमकुम ने कुबूल किया कि सागर ने उसका और उसके जीजा का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। उसने अपने जीजा को पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। कुमकुम और वेदप्रकाश ने पुलिस से बचने के लिए शव के चेहरे को पॉलीथिन से बांध दिया। शव को बोरी में लपेटकर ले जाकर पड़ोसी रविंद्र सिंह के सरिया (पशुशाला) में फेंक दिया।

संग्रामपुर थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि सागर ने 10 दिन पहले पड़ोस में रहने वाली दलित युवती कुमकुम का उसके जीजा वेद प्रकाश कोरी के साथ एक आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया था। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए वह कुमकुम पर उसके साथ भी अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। पिछले 10 दिनों से हर रोज छत फांदकर कुमकुम के पास जाता था और ब्लैकमेल करता था। मंगलवार रात करीब 1 बजे सागर छत फांदकर कुमकुम के घर गया था। जहां वेद प्रकाश पहले से ही छिपा हुआ था। उसने सागर के सिर के पीछे से कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे सागर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दोनों से सागर के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद कुल्हाड़ी से ही गला काट दिया। पुलिस ने कुमकुम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जीजा वेद प्रकाश कोरी फरार हो गया है।

दावाउत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित युवक की हत्या की गयी। सीएम योगी आदित्यनाथ की जाति वाले ने हत्या की। भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है।
हकीकतअमेठी में दलित युवक सागर कोरी की हत्या उसी की जाति की युवती कुमकुम और उसके जीजा वेद प्रकाश कोरी ने की थी। सागर कोरी ने युवती और उसके जीजा का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था, उसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर सागर की हत्या की और उसके शव को पड़ोसी रविंद्र सिंह की पशुशाला में फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *