Breaking
21 Jan 2026, Wed

BSF कश्मीर आईजी ने केंद्र सरकार पर फंड न देने का आरोप नहीं लगाया, वायरल वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर BSF IG कश्मीर अशोक यादव का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में अशोक यादव ने कहा काउंटर टेररिज़्म में हम ज़ीरो पर पहुँच गए हैं क्योंकि केंद्र सरकार हमें आवश्यक बजट और फंड नहीं दे रही है। ऐसे में हमारा काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में वीडियो एडिटेड निकला।

पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट The Whistle Blower ने लिखा, ‘बीएसएफ कश्मीर के आईजी अशोक यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘काउंटर टेररिज़्म में हम ज़ीरो पर पहुँच गए हैं क्योंकि केंद्र सरकार हमें आवश्यक बजट और फंड नहीं दे रही है। ऐसे में हमारा काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।’

अजय शुक्ल ने लिखा, ‘चौंकाने वाला सच…  @BSF_India  के #IG_Jammu_Kashmir अशोक यादव ने चौंकाने वाले खुलासे किए।  “हमने काउंटर-टेररिज्म पर ज़ीरो हासिल किया है क्योंकि @narendramodi  @AmitShah  सरकार हमारा प्रोक्योरमेंट बजट और फंड देने से मना कर रही है; जिससे हम पूरी तरह से फेल हो रहे हैं।

अभिनव ने लिखा, ‘चौंकाने वाला दावा! जम्मू–कश्मीर से एक बड़ा मामला सोशल मीडिया वायरल…  BSF के कथित IG Jammu–Kashmir अशोक यादव के नाम से जुड़े चौंकाने वाले आरोप –  ✨ “काउंटर-टेररिज़्म में ज़ीरो प्रोग्रेस की वजह मोदी–शाह सरकार द्वारा प्रोक्योरमेंट बजट रोकना है…” — ऐसा दावा किया जा रहा है।’

इसके अलावा कांग्रेस नेता दिनेश सिंह, नीतीश कुमार, Hawk’s Eye, महरीन मुफ्ती, इमरान रजा ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने आईजी अशोक यादव के बयान से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया लेकिन हमे अशोक यादव का ऐसा कोई बयान नहीं मिला।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो असल वीडियो हमें 1 दिसंबर 2025 को ANI के एक्स हैंडल पर पोस्ट मिला। बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव के मुताबिक एलओसी पर 69 लॉन्च पैड पर करीब 120 आतंकवादी मौजूद हैं, जिन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर पाकिस्तान ने कोई गलत कदम उठाया तो ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण बिना किसी हिचकिचाहट के शुरू कर दिया जाएगा।

आईजी अशोक यादव ने बताया कि अब घुसपैठ के प्रयासों में काफी कमी आई है। इस साल कश्मीर फ्रंटियर में 13 आतंकियों ने घुसपैठ की चार कोशिशें कीं। सेना ने आठ को मार गिराया, पांच भाग गए। उन्होंने बताया कि घुसपैठ का पैटर्न एक जैसा है, मगर हाल के दिनों में आतंकियों ने नए रूट से भी कोशिश की है। इनपुट के आधार पर सेना और बीएसएफ उन पर नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *