Breaking
3 Dec 2025, Wed

यह तस्वीर दिल्ली में आरएसएस पार्किंग के लिए मंदिर तोड़ने की नहीं है

सोशल मीडिया में एक मंदिर को बुलडोजर से तोड़ने की तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर के साथ दावा है कि दिल्ली में आरएसएस ऑफिस की पार्किंग के लिए एक मंदिर को तोड़ दिया गया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

मोहित चौहान ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘BJP सरकार ने RSS ऑफिस के लिए पार्किंग की जगह बनाने के लिए दिल्ली में 800 साल पुराना मंदिर तोड़ दिया। मैं दोहराता हूं: यह कभी भी धर्म के बारे में नहीं है। यह हमेशा आपके पैसे, ज़मीन और रिसोर्स लूटने और फिर धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर आपको फिर से गुलाम बनाने के बारे में है, ठीक वैसे ही जैसे अंग्रेजों ने किया था।’

महुआ मोइत्रा फैंस ने लिखा, ‘तो दिल्ली में BJP सरकार ने कथित तौर पर RSS ऑफिस के लिए पार्किंग की जगह बनाने के लिए 800 साल पुराने झंडेवालान मंदिर को गिरा दिया है। कोई गुस्सा नहीं??

कृष्णा ने लिखा, ‘इस गिराए गए मंदिर के पीछे ऊंची बिल्डिंग RSS का ऑफिस है। और आरोप है कि BJP ने उस RSS ऑफिस के लिए पार्किंग की जगह बनाने के लिए इस मंदिर को गिराया।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर इससे मिलता जुलता एक वीडियो हमें 28 नवंबर 2025 को out_of_home09 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट मिला। इस पोस्ट में गुजरती में इसे गुजरात के भावनगर में स्थित खडावाला मेलडी मां मंदिर का बताया गया है।

इसके बाद हमने इस मंदिर को गूगल सर्च किया तो पता चला कि यह मंदिर गुजरात के भावनगर में है। गूगल मैप पर भी यह मंदिर देखा जा सकता है। चूँकि यह द्रश्य साल 2023 का है इसीलिए पीछे निर्माणाधीन इमारत भी नजर आ रही है।

वायरल तस्वीर और गुजरात के खडावाला मेलडी मां मंदिर की तस्वीरों की तलना में दोनों एक समान नजर आ रहे हैं।

अपनी पड़ताल में हमे खडावाला मेलडी मां मंदिर की गूगल इमेज में ट्रस्ट का मोबाइल नम्बर भी मिला। हमने जब जय श्री सतकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य योगेंद्र सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कि वायरल तस्वीर गुजरात के भावनगर के खडावाला मेलडी मां मंदिर की ही है। इस मंदिर को करीबन एक सप्ताह पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए हटा दिया गया। मंदिर नगर पालिका की जमीन थी।

दावाहकीकत
दिल्ली में आरएसएस ऑफिस के लिए पार्किंग की जगह बनाने के लिए 800 साल पुराना मंदिर तोड़ दिया।यह तस्वीर गुजरात के भावनगर के खडावाला मेलडी मां मंदिर की है। मंदिर का नगर पालिका की जमीन पर बना था, सड़क चौड़ीकरण के लिए मंदिर को हटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *