सोशल मीडिया में इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और सीईओ का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वो कहते हैं कि इंडियन आर्मी ने महिला इज़रायली सैनिकों को परेशान किया है, जिसकी वजह से अब हम इंडिया के साथ सभी मिलिट्री एक्सरसाइज़ कैंसिल कर रहे हैं।
पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट The Whistle blower ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इज़राइल को बहुत उम्मीद थी कि हम इंडियन आर्मी के साथ मिलकर एक्सरसाइज़ कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में इंडियन आर्मी ने महिला इज़रायली सैनिकों को परेशान किया है, जिसकी वजह से अब हम इंडिया के साथ सभी मिलिट्री एक्सरसाइज़ कैंसिल कर रहे हैं।’

संगीता ने लिखा, ‘इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अनुसार: कथित रूप से महिला इजरायली सैनिकों के साथ उत्पीड़न के कारण अब भारत के साथ सभी सैन्य अभ्यास रद्द किए जा रहे हैं।’
इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अनुसार:
— Sangeeta (@Sangeeta_speak) December 3, 2025
कथित रूप से महिला इजरायली सैनिकों के साथ उत्पीड़न के कारण अब भारत के साथ सभी सैन्य अभ्यास रद्द किए जा रहे हैं।#Israel #IndianArmy #MilitaryExercises #DefenseNews #BreakingNews #JointOperations #SouthAsia #israelarmy #modi #India pic.twitter.com/lQIJoRcsLL
जारब अली ने लिखा, ‘इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ के CEO “इज़राइल को बहुत उम्मीद थी कि हम इंडियन आर्मी के साथ मिलकर एक्सरसाइज़ कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में इंडियन आर्मी ने महिला इज़राइली सैनिकों को परेशान किया है, जिसकी वजह से अब हम इंडिया के साथ सभी मिलिट्री एक्सरसाइज़ कैंसिल कर रहे हैं।’
Israel Aerospace Industries CEO
— Zaryab Ali (@zaryabali720) December 2, 2025
"Israel was very hopeful that we could do combined exercises with the Indian army, however recently Indian army has been harassing female Israeli soldiers due to which now we are cancelling all military exercises with India." pic.twitter.com/QveYzlkCeg
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने बोअज़ लेवी के वायरल बयान से सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया हालाँकि हमे इस सम्बन्ध में कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे असल वीडियो समाचार एजेंसी ANI के एक्स अकाउंट पर मिला।
#WATCH | Tel Aviv | Israel Aerospace Industries (IAI) CEO Boaz Levy says, "… IAI and India have been working together for a long period of time. We build many systems together. For instance, the Barak MX, a system being developed with DRDO and with participation from many… pic.twitter.com/kBgWYavbTi
— ANI (@ANI) December 1, 2025
इस वीडियो में बोअज़ लेवी ने कहा कि IAI और भारत लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं। हम मिलकर कई सिस्टम बनाते हैं। उदाहरण के लिए, बराक MX, एक सिस्टम है जिसे DRDO और भारत की कई इंडस्ट्रीज़ की भागीदारी के साथ डेवलप किया जा रहा है। बराक सिस्टम इज़राइली लड़ाई में और आपकी लड़ाइयों में भी बहुत एक्टिव था। हम मिलकर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस और एयर डिफेंस के साथ-साथ रडार ऑब्ज़र्वेशन क्षमताओं के लिए एक सोच बना रहे हैं, इज़राइल और भारत की क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए नए एसेट्स बना रहे हैं।’
| दावा | हकीकत |
| इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और सीईओ ने कहा कि इंडियन आर्मी ने महिला इज़रायली सैनिकों को परेशान किया है, जिसकी वजह से अब हम इंडिया के साथ सभी मिलिट्री एक्सरसाइज़ कैंसिल कर रहे हैं। | यह वीडियो एडिटेड है, असल वीडियो में उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया |

