Breaking
24 Dec 2024, Tue

AAP विधायक का दावा गलत, हार्दिक पटेल का यह वीडियो 6 साल पुराना है

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण के लिए आज(1 दिसम्बर 2022) 89 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच भाजपा नेता और हार्दिक पटेल का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पक्ष में बोलते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो काफी पुराना है।  

उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि कल रात भाजपा से बवाल के बाद भड़के हार्दिक पटेल। अब मोदी जी को खुले आम कहा फेकू, वही अरविंद केजरीवाल जी को “Devlopment of India” कहा।

कल रात भाजपा से बवाल के बाद भड़के हार्दिक पटेल। अब मोदी जी को खुले आम कहा फेकू, वही अरविंद केजरीवाल जी को “Devlopment of India” कहा। pic.twitter.com/5sYpkmWCz6

— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) November 30, 2022

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने देखा कि वीडियो पर एनडीटीवी चैनल का है। इसीलिए हमने एनडीटीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें पूरा वीडियो मिला, इस वीडियो को 19 जुलाई 2016 को अपलोड किया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पटेल से रैपिड फायर राउंड खेलने के लिए कहती है। रिपोर्टर हार्दिक पटेल को अलग-अलग नेताओं पर अपनी राय बताने के लिए कहती है। जब रिपोर्टर नरेंद्र मोदी का नाम लेती है तो हार्दिक उन्हें फेंकू बताते हैं। राहुल गाँधी के नाम पर हार्दिक कहते हैं कि उसे अपने बारें में समझना जरूरी है। इसके बाद रिपोर्टर केजरीवाल का नाम लेती हैं तो वो उन्हें डेवलपमेंट ऑफ इंडिया बताते हैं।  

पड़ताल में यह भी पता चला कि हार्दिक पटेल ने 9 सितंबर, 2015 को पटेल नवनिर्माण सेना का गठन किया था। जिसका मकसद कुर्मी-पाटीदार और गुर्जर समुदाय को ओबीसी में शामिल करना तथा उन्हें सरकारी नौकरियां दिलाना था। बाद में आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल पहली बार सुर्खियों में आए थे। इसके बाद 12 मार्च, 2019 को हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। वहीं हाल ही में दो जून 2022 को वो भाजपा में शामिल हो गए थे।

माँ भारती के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी, मक्कम गृहमंत्री श्री अमित भाई शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाजहित का काम करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूँ। pic.twitter.com/0tqGxH7qy4

— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 2, 2022

निष्कर्ष: हार्दिक पटेल का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2016 का है। उस दौरान हार्दिक पटेल न भाजपा में थे, न कांग्रेस और न ही आम आदमी पार्टी में। 6 साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *