Breaking
14 Jul 2025, Mon

अखिलेश यादव की तस्वीर गुरुद्वारे में नहीं, लखनऊ सीएम के सरकारी आवास लगी है

सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक गुरुद्वारे में गए थे, वहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी। 

सूर्या समाजवादी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कल सीएम योगी गुरुद्वारा गए थे वहां अखिलेश जी की पहले से ही तस्वीर लगी थी अखिलेश जी की लोकप्रियता का एक प्रतिशत भी योगी कभी लोकप्रिय नहीं हो पाएंगे क्योंकि एकरंगी है और अखिलेश जी को सभी रंग पसंद है’

मनीष यादव ने लिखा, ‘गुरुद्वारे में प्रभु का नाम लेने आए योगी जी, लेकिन दीवार ने उन्हें याद दिलाया कि यहां ‘अखिलेश’ जी पहले से विराजमान हैं!’

दुर्गेश ने लिखा, ‘जिस गुरुद्वारे में सीएम योगी नतमस्तक हुए, वहां दीवार पर पहले से ही लगी थी अखिलेश यादव जी की तस्वीर!” साफ़ है — लोकप्रियता कुर्सी से नहीं, कर्म और करुणा से मिलती है। अखिलेश जी हर रंग के, हर धर्म के, हर वर्ग के दिल में बसते हैं। और योगी जी? सिर्फ़ एकरंग सोच, एकरंग राजनीति, और अब शायद एकरंग शर्म। इस तस्वीर में CM योगी से ज़्यादा चमक रही है दीवार पर लगी तस्वीर — क्योंकि जनता सब जानती है।’

इसके अलावा मयंक ने भी यही दावा किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह तस्वीर सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल पर मिली। सीएम योगी ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था कि जो बोले सो निहाल! सत् श्री अकाल! आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रेरणापुंज हैं।

इस सम्बन्ध में हमे न्यूज़ एजेंसी IANS के एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सिर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी को लेकर धार्मिक यात्रा में नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो में सीएम आवास की दीवारों पर अखिलेश यादव के साथ मायावाती और प्रदेश के अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीर भी लगी हैं।

इसके बाद हमे यूपी तक की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित ‘श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा’ को पुष्प वर्षा कर रवाना किया। यह यात्रा लखनऊ के श्री गुरु सिंह सभा, नाका हिंडोला से शुरू होकर दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब तक जाएगी। इस मौके पर सीएम योगी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को अपने शीश पर धारण कर उनका स्वागत किया और मत्था टेका।

दावा सीएम योगी जिस गुरूद्वारे में गये थे वहां अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है।
हकीकतयह दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर गुरुद्वारे की नहीं, बल्कि लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास की है। यहाँ सभी पूर्व सीएम की तस्वीर लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *