Breaking
16 Apr 2025, Wed

महाराष्ट्र के मंदिर के पुजारी ने दान के पैसों से Oyo होटल में अय्याशी की? वायरल खबर फर्जी है

बीते दिनों से सोशल मीडिया में एक पोस्टकार्ड वायरल है। इसके साथ लोग दावा कर रहे हैं कि एक मंदिर का पुजारी दान के पैसों से Oyo होटल में अय्याशी करता था, लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की।

बॉबी शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चोर लुटेरे घुम रहे हैं साधु कि वेश में.. अब तो साधु घुम रहे अय्याश के वेश में’

रमेश कुमार ने लिखा, ‘दलित पिछडो के दान के पैसो से OYO में जाकर पुजारी करता था आय्याश।’

मुनेश प्रजापति ने ने लिखा, ‘इन लोगों के मजे ही मजे है चोर लुटेरे घुम रहे हैं साधु कि वेश में.. अब तो साधु घुम रहे अय्याश के वेश में’

इसके अलावा Ind Story, भोंसले, रमकेश, नियातउल्लाह ने भी इसे पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सबसे देखा कि वायरल पोस्टकार्ड दो तस्वीरों का कोलाज है। एक तस्वीर में कथित पुजारी एक महिला के साथ नजर आ रहा है जबकि दूसरी तस्वीर एक मंदिर की है। पड़ताल में हमने दोनों तस्वीरों को अलग अलग गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमे पहली तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Pinterest और इन्स्टाग्राम पर मिली।

ख़ास बात है कि Pinterest और इन्स्टाग्राम की इन दोनों तस्वीरों में महिला के साथ कथित पुजारी दो अलग अलग व्यक्ति हैं। हालाँकि हमने इस व्यक्ति के सम्बन्ध में गूगल पर काफी सर्च किया पर कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। संभवतः इस तस्वीर को एडिटिंग टूल की मदद से बनाया गया है।

Pinterest और Instagram पर दो अलग अलग व्यक्ति

इसके बाद हमने वायरल पोस्टकार्ड की दूसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह तस्वीर हमे ‘Just Dial‘ की वेबसाईट पर मिली। इस तस्वीर में वायरल पोस्टकार्ड वाले स्कूटी सवार दो युवक, एक महिला और ट्रक भी स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

Just Dial‘ के मुताबिक यह तस्वीर महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के ‘Shree Gaondevi Mandir’ की है। यह मंदिर डोंबिवली के मानपाड़ा रोड पर स्थित है। ध्यान देने वाली बात है कि तस्वीर को 5 साल पहले अपलोड किया गया था।

Just Dial की वेबसाईट पर 5 साल पुरानी ‘Shree Gaondevi Mandir’ की तस्वीर

हमे ‘Just Dial’ की वेबसाईट पर ‘Shree Gaondevi Mandir’ का एक मोबाइल नम्बर भी मिला हालाँकि इस नम्बर पर सम्पर्क नहीं हो सका। इसके बाद हमने गूगल मैप की मदद मिली। गूगल मैप से हमे पता चला कि डोंबिवली के ‘श्री गांवदेवी मंदिर’ के आसपास कई आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। हमने इन्ही में से एक ‘आदित्य ट्रेवल्स‘ से सम्पर्क किया। ‘आदित्य ट्रेवल्स’ प्रतिष्ठान स्वामी आदित्य ने हमे बताया कि गांवदेवी मंदिर में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है, पुजारी के साथ मारपीट का भी कोई मामला सामने नहीं आया है। न ही कोई पुजारी किसी होटल में पकड़ा गया है। हमने उन्हें वायरल पोस्टकार्ड वाले कथित पुजारी की तस्वीर भी दिखाई, जवाब में आदित्य ने बताया कि यह व्यक्ति ‘श्री गांवदेवी मंदिर’ का पुजारी नहीं है।

श्री गांव देवी मंदिर के पास प्रतिष्ठान ‘आदित्य ट्रेवल्स’

इसके बाद हमे ठाणे जनपद के डोंबिवली डिवीजन क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सुहास हेमाडे से सम्पर्क किया। उन्होंने हमे बताया कि यह पोस्टकार्ड पूरी तरह फर्जी है। ‘श्री गांवदेवी मंदिर’ के पुजारी के साथ किसी ने मारपीट नहीं की।

दावा हकीकत
एक मंदिर का पुजारी दान के पैसों से Oyo होटल में अय्याशी करता था, लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की।1. वायरल पोस्टकार्ड के कोलाज में कथित पुजारी की तस्वीर को Pinterest से उठाया गया है। इसी से मुलती जुलती एक तस्वीर इन्स्टाग्राम पर भी मौजूद है।
2. वायरल पोस्टकार्ड के कोलाज वाले मंदिर की तस्वीर महाराष्ट्र के ‘श्री गांवदेवी मंदिर’ की है। इस तस्वीर को जस्ट डायल की साईट से उठाया गया है, तस्वीर 5 साल पहले अपलोड की गयी थी।
3. वायरल पोस्टकार्ड वाला व्यक्ति ‘श्री गांवदेवी मंदिर’ का पुजारी नहीं है।
4. स्थानीय प्रतिष्ठान स्वामी और ACP ने ‘श्री गांवदेवी मंदिर’ के पुजारी को लेकर दावे को फर्जी बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *