Breaking
29 Dec 2024, Sun

देवरिया में ब्राह्मणों के साथ मारपीट का दावा गलत है

सोशल मीडिया में एक घायल शख्स की तस्वीरों के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी के देवरिया में दलितों ने ब्राह्मणों को पीटा है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस घटना में किसी तरह का जातिय एंगल नहीं हैं।

सौरभ तिवारी ने एक्स पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश: देवरिया जिले में एक ही ब्राह्मण परिवार के पिता-पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला, लाइब्रेरी से लौट रहे प्रत्यूष राय पर 5-6 दलित युवकों ने हमला कर किया घायल, जहां बेटे को बचाने पहुंचे पिता बृजेश राय पर भी दलितों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर सर फाड़ चोटे पहुंचाई’

विकास तिवारी ने लिखा, ‘ब्राह्मण परिवार के पिता और पुत्र पर दलितों ने जानलेवा हमला किया, लाइब्रेरी से लौट रहे प्रत्यूष राय पर 5-6 दलितों ने घायल किया जहां बेटे को बचाने गए पिता बृजेश राय पर भी दलितों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर सर फाड़ दिया’

अनुज अग्निहोत्री ने लिखा, ‘देवरिया… दलितों का आतंक, २ गरीब ब्राह्मणों को पहुंचाया मौत के मुंह में। तस्वीरों को देखिए कितनी भयावाह है, रूह कांप जा रही है। ब्राह्मण परिवार के पिता और पुत्र पर दलितों ने जानलेवा हमला किया, लाइब्रेरी से लौट रहे प्रत्यूष राय पर 5-6 दलितों ने घायल किया जहां बेटे को बचाने गए पिता बृजेश राय पर भी दलितों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर सर फाड़ दिए। हमारा ब्राह्मण समाज अभी भी हिंदुत्व एकता की ठेकेदारी कर रहा है, समाज के नेता मौन हैं। आज हमे ब्राह्मण संरक्षण एक्ट की कितनी आवश्यकता है यह घटना की तस्वीरें बता रही हैं।’

आशीष जोशी ने लिखा, ‘मोदी के हिसाब-किताब की बकवास के नतीजे सेना की चींटियों की टुकड़ी की तरह बेरहम साबित हो रहे हैं। इसमें कमी आने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसा तब होता है जब आप अपने देश को चलाने के लिए एक चित्रित, अनपढ़ और भूतपूर्व अभिनेत्री को प्रधानमंत्री के रूप में चुनते हैं।’

ब्राह्मण कम्युनिटी ने लिखा, ‘दबंग ब्राह्मण को शोषित वंचित दलितों ने तलवार से काटा, अब क्या दलित किसी ब्राह्मण को तलवार से काट भी नहीं सकता.? हो सकता है दबंग ब्राह्मण अगर जिंदा बच जाता है तो उसके ऊपर scst एक्ट भी लगा दिया जाए!!’

विकास त्रिपाठी ने लिखा, ‘आखिर कब तक ब्राह्मणों पर अत्याचार होता रहेगा? पुलिस प्रशासन आखिर क्या कर रही है?’

क्या है हकीकत? पड़ताल में इस सम्बन्ध में मामले की शिकायत कॉपी मिली। शिकायतकर्ता मनोरमा राय ने बताया है कि देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के गांव जगरनाथ छपरा की निवासी हैं। पुरानी रंजिश में अरविन्द, ओमकार, द्रविण प्रताप उनके परिवार पर हमला किया गया। इस शिकायत में मनोरमा राय ने किसी जातिय विवाद का जिक्र नहीं किया है।

इसके बाद एक स्थानीय पत्रकार की मदद से हमारी बात गांव की प्रधान उषा देवी के पति अंगनाथ प्रसाद से हुई। अंगनाथ प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और एक ही परिवार है। उनके बीच बहुत पुराना जमीन विवाद है। दो दिन पूर्व पाइप डालने को लेकर झगड़ा हुआ, बाद में दोनों में मारपीट हुई। अंगनाथ प्रसाद ने यह भी बताया कि दोनों पक्ष भूमिहार जाति से हैं।

इसके बाद हमने भटनी थाना प्रभारी से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनो पक्षों से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। जाति विवाद जैसी कोई बात नहीं है।

दावादेवरिया में दलितों ने ब्राह्मणों पर हमला किया।
हकीकतदेवरिया में दोनों पक्ष एक ही परिवार हैं और भूमिहार जाति से हैं। उनके बीच पुराना जमीन विवाद है, दो दिन पहले पानी के पाइप को लेकर विवाद में मारपीट हुई थी। घटना में जातिगत एंगल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *