Breaking
5 Feb 2025, Wed

तमिलनाडु की नदी में गौतम बुद्ध की मूर्ति मिलने का दावा गलत है

सोशल मीडिया में गौतम बुद्ध की मूर्ति का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि तमिलनाडु की नदी में खुदाई के दौरान गौतम बुद्ध की मूर्ति निकली है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो भारत का नहीं है।

अमिता अम्बेडकर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जहां खोदोगे #बुद्ध ही निकलेंगे क्योंकि यह #बुद्ध की धरती है, अवतारों की नहीं।’

कमलेश कुशवाहा ने लिखा, ‘जहां खोदोगे #बुद्ध ही निकलेंगे क्योंकि यह #बुद्ध की धरती है, अवतारों की नहीं।’

विनोद ने लिखा, ‘तमिलनाडु के अंदर एक नदी की खुदाई में मिली बुद्ध की मूर्ति. विश्व के सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक मंगल कामनाएं #जय भीम नमो बुद्धाय’

क्या है हकीकत? पड़ताल में पता चला कि तमिलनाडु में लाओस कोई जगह नहीं है। लाओस दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित एक देश है। इसकी सीमाएं उत्तर पश्चिम में म्यान्मार और चीन से, पूर्व में कंबोडिया, दक्षिण में वियतनाम और पश्चिम में थाईलैंड से मिलती है।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो LNTV English NEWS नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला, इस वीडियो को 19 मई 2024 को अपलोड किया गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लाओस में मेकांग नदी के पास दो मीटर ऊंची बुद्ध की एक मूर्ति मिली।

इस सम्बन्ध में हमें vietnam नाम की वेबसाइट पर 17 मई 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक उत्तरी लाओस के बोकेओ प्रांत में मेकांग नदी के पास खुदाई में दो मीटर ऊंची बुद्ध प्रतिमा मिली है। यह मूर्ति टोनफ्यूंग जिले में चल रही प्राचीन कलाकृतियों की खुदाई में मिली सबसे बड़ी मूर्ति है।

दावातमिलनाडु की लाओस नदी में गौतम बुद्ध की प्रतिमा मिली।
हकीकतयह वीडियो दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित देश लाओस का है। मई 2024 में लाओस के बोकेओ प्रांत में मेकांग नदी के पास बुद्ध की प्रतिमा मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *