Breaking
5 Feb 2025, Wed

मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिसकर्मी द्वारा मतदाता की आईडी चेक करने का दावा भ्रामक है

उत्तर प्रदेश की अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है, आरोप है कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं का आईकार्ड चेक कर रहे हैं।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।’

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘अयोध्या का पुलिस कप्तान किस हैसियत से आईडी कार्ड चेक कर रहा है। पुलिस मतदाताओं में दहशत पैदा कर रही है।’

खेम सिंह यादव ने लिखा, ‘चुनाव आयोग अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग किसी पार्टी का गुलाम होता है क्या ?’

इसके अलावा सपा नेता अतुल प्रधान ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने सबसे पहले देखा कि इस तस्वीर में पुलिसकर्मी जिस शख्स की कथित आईडी को चेक कर रहा है, वो मतदाताओं की लाइन में नहीं हैं। मतदाताओं की लाइन पुलिसकर्मी के पीछे है।

इसके बाद हमे इस सम्बन्ध में अयोध्या पुलिस के एक्स अकाउंट एक पोस्ट मिला इस पोस्ट में बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा बूथ पर जाकर सभी बूथ एजेन्ट को चेक किया गया है व उनके आई-डी कार्ड को वेरीफाई किया गया। किसी भी मतदाता की आईडी नहीं चेक किया जा रहा है। उक्त एजेन्ट की अन्य एक और फोटो संलग्न है। फोटो में दिख रहा व्यक्ति मतदाता नहीं बूथ एजेन्ट है।

इस सम्बन्ध में अयोध्या एसएसपी ने बताया कि मतदाता का आईडी चेक करने का आरोप गलत है। जिस फोटो की बात हो रही है, उसमे दिख रहा शख्स एक प्रत्याशी का बूथ एजेंट है। तस्वीर को भ्रामक तरीके से पेश किया गया है।

दावा मिल्की चुनाव में पुलिस मतदाता की आईडी चेक कर रही है।
हकीकतयह फोटो मतदाता का नहीं, बूथ एजेंट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *