Breaking
5 Feb 2025, Wed

महाकुंभ की भगदड़ में तीन मृतकों को एम्बुलेंस न मिलने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो नेपाल का है

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले में मंगलवार रात भगदड़ मची, इस हादसे कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में दर्जनों ज़ख़्मी भी हुए हैं। मृतकों की संख्या पर भी सवाल उठ रहे हैं, इस बीच सोशल मीडिया में एक वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि भगदड कांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी समर्थक अभिमन्यु सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाकुंभ 2025 प्रयागराज भगदड कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए…. ईश्वर शृद्धालुओं के परिजनों को इस पीड़ा को सहने की हिम्मत दें। विनम्र श्रद्धांजलि’

प्रियंका मौर्या ने लिखा, ‘भगदड कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई , परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जाते लोग’

अभिषेक यादव ने लिखा, ‘समाजवादी के शासन में ये सब कभी देखने को नहीं मिला जो आज भाजपा सरकार में मिल रहा है! भगदड़ में एक परिवार के तीन-तीन लोगों की जान चली गई परिजन पोस्टमार्टम के लिए अपने खुद के कंधों पर ले जा रहे हैं!’

ब्रजेश कुमार प्रजापति ने लिखा, ‘महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुम्भ…भगदड कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए’

ज्ञान प्रकाश यादव ने लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के शासन में ये सब कभी देखने को नही मिला , जो आज भाजपा सरकार में देखने को मिला, भगदड़ में एक ही परिवार के तीन तीन लोगों की जान चली गई , क्या सोचकर गये थे , क्या हो गया’

इसके अलावा सत्यप्रकाश, लीला, प्रेरणा यादव, अशफाक खान, आकाश सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। वहीं इस वीडियो को इन्स्टाग्राम पर यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ, शेयर किया है। साथ ही यूट्यूब पर इस वीडियो को महाकुंभ का बताते हुए यहाँ, यहाँ पोस्ट किया गया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च तो यह वीडियो में टिकटॉक पर मिला। इस वीडियो को एक नेपाली यूजर ‘Ratnu Bk‘ ने 22 दिसम्बर 2024 को पोस्ट किया था। पाठक ध्यान दें कि कुंभ में भगदड़ की घटना 29 जनवरी 2025 की रात हुई थी।

इसके बाद हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो हमे एक बिल्डिंग पर ‘रामारोशन डेण्टल’ लिखा नजर आया। हमने गूगल पर इस सम्बन्ध में सर्च किया तो पता चला कि यह बिल्डिंग नेपाल में है। हमे गूगल मैप पर इसकी लोकेशन भी मिली। वायरल वीडियो में नजर आ रही बिल्डिंग नेपाल के सुर्खेत जनपद में है। हमे ‘रामारोशन डेण्टल’ के फेसबुक पेज पर इस लोकेशन का वीडियो भी मिला।

वायरल वीडियो और गूगल मैप की लोकेशन में समानताएं स्पष्ट तौर पर नजर आ रही हैं। इन दोनों में एक समान बिल्डिंग और घर नजर आ रहे हैं।

दावा प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ में मारे गए एक ही परिवार के तीन लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिली, कंधों पर शवों को ले जाया गया।
हकीकतयह वीडियो नेपाल के सुर्खेत जनपद का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *