Breaking
11 Jan 2025, Sat

बिहार-यूपी के लोगों को दिल्ली से भगाने को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल कटिंग फर्जी है

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों को ऐलान हो गया है। उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया 10 से 17 जनवरी तक चलेगी। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस बीच बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के नाम से सोशल मीडिया पर न्यूजपेपर की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देने की अपील की है।

आम आदमी पार्टी के नेता रीना गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या ये हैं भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा ?’

मनीष रजक ने लिखा, ‘यह पौने दो टके का नेता रमेश बिधूड़ी, क्या ये हैं भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा ? अगर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग दिल्ली से चले जाएंगे तो दिल्ली बेरोजगार हो जाएगी। वहां जो फैक्ट्रियां चल रही है सिर्फ और सिर्फ़ यूपी और बिहार के लोग चला रहे हैं।’

न्यूटन ने लिखा, ‘मनोज तिवारी को सबसे पहले भगाओ।। क्यों की यही वो सांसद दिल्ली का हैं जो अपने लोगो की इतनी बेइज्जती होने का बाद भी कुछ नहीं बोल रहा है। BJP की सरकार आने दो यूपी बिहार वालों को मार पीट के भगाया भी जा सकता है दिल्ली से। रमेश बिधूड़ी के अनुसार।’

इसके अलावा रवि, राकेश्वर दयाल ने भी इस कटिंग को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि अखबार की इस कटिंग पर किसी मीडिया संसथान का नाम नहीं हैं। इसीलिए दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

इसके बाद हमे रमेश बिधूड़ी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसका खंडन मिला, जिसमें उन्होंने इस वायरल क्लिप को फर्जी बताया था। 13 अक्टूबर 2018 उन्होंने लिखा, ‘सत्ता की लोलुपता में लोग कितना गिर सकते हैं, अभी मुझे जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से यूपी,बिहार निवासियों के लिए बयान दिया बताया जबकि ना किसी अखबार का नाम दिया गया और ना छापने वाले का। ऐसा 25 जून को भी अखबार की फ़र्ज़ी कटिंग को आप के प्रवक्ता ने चलाया था परिणाम स्वरूप सार्वजनिक तौर पर उन्हें माफ़ी माँगनी पड़ी क्योंकि तब जनसत्ता अखबार का नाम दिया था जिसे अखबार ने नकार दिया था, अब अखबार का नाम ही नहीं है इसी प्रकार 2014 चुनाव में भी मेरे खिलाफ संगीन अपराधों की झूठी बयानबाजी व छवि धूमिल करने की कोशिश की जिसका मानहानि केजरी भुगत रहा है। दिल्ली देश की राजधानी है यह सबकी है, हम देश जोड़ने वाले हैं तोड़ने वाले नहीं, दिल्ली यूपी बिहार के सम्मानित वासियों के साथ सवा सौ करोड़ भारतीयों की है।’

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी इस वायरल होती न्यूज़ क्लिप को फ़र्ज़ी बताकर इसका खंडन किया है।

दावारमेश बिधूड़ी ने की दिल्ली से यूपी और बिहार के लोगों को भगाए जाने की अपील की।
हकीकतरमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल हो रहा बयान फर्जी है। बिधूड़ी ने दिल्ली से बिहार और यूपी के लोगों को बाहर निकाले जाने का बयान नहीं दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *