Breaking
8 Jul 2025, Tue

पीएम मोदी की थाली में नॉनवेज दिखाने वाली तस्वीर एडिटेड है

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा पर भी पहुंचे हैं। यहां भारत के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत में त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने रात्रिभोज का आयोजन किया। सोशल मीडिया में इस रात्रिभोज की एक तस्वीर वायरल है, इस तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने नॉनवेज भोजन खाया था। 

निधि सिंह राठौर ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बिरयानी ही है ना पत्ते पे?’

संदीप सिंह ने लिखा, ‘ज़ूम कर के बताओ ?  मुझे तो मटन बिरयानी लग रही है , आपको ?  खाई ना खाई पता नहीं’

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘विदेशो में non vage भी हजम है ओर अंधभक्तों कुछ कहना है’

इसके अलावा अभिषेक पटेल, शिवेंद्र सिंह ने भी यही दावा किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे त्रिनिदाद एंड टोबैगो में रात्रिभोज की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स अकाउंट पर मिली। पीएम मोदी ने दो तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भोजन सोहारी पत्ते पर परोसा गया, जो त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, विशेष रूप से भारतीय मूल के लोगों के लिए गहरी सांस्कृतिक महत्वता रखता है। यहाँ त्योहारों और अन्य खास अवसरों पर भोजन अक्सर इस पत्ते पर परोसा जाता है।

त्रिनिदाद एंड टोबैगो में रात्रिभोज की वायरल तस्वीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोस्ट की तस्वीर की तुलना करने पर अंतर स्पष्ट नजर आता है। वायरल तस्वीर में खाने को मांस जैसा दिखाने के लिए डिजिटल रूप से बदल दिया गया है।

दावा हकीकत
पीएम मोदी ने नॉनवेज भोजन खाया था।PM मोदी की थाली में नॉनवेज दिखाने वाली तस्वीर एडिटेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *