भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा पर भी पहुंचे हैं। यहां भारत के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत में त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने रात्रिभोज का आयोजन किया। सोशल मीडिया में इस रात्रिभोज की एक तस्वीर वायरल है, इस तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने नॉनवेज भोजन खाया था।
निधि सिंह राठौर ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बिरयानी ही है ना पत्ते पे?’
बिरयानी ही है ना पत्ते पे ? pic.twitter.com/hhFOBU2nGm
— Nidhi Singh Rathore (@NehaSinghratho) July 4, 2025
संदीप सिंह ने लिखा, ‘ज़ूम कर के बताओ ? मुझे तो मटन बिरयानी लग रही है , आपको ? खाई ना खाई पता नहीं’
ज़ूम कर के बताओ ?
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) July 4, 2025
मुझे तो मटन बिरयानी लग रही है , आपको ?
खाई ना खाई पता नहीं pic.twitter.com/e34RL3vrXq
दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘विदेशो में non vage भी हजम है ओर अंधभक्तों कुछ कहना है’
विदेशो में non vage भी हजम है 👇
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) July 4, 2025
ओर अंधभक्तों कुछ कहना है
😁😁😁😁 pic.twitter.com/r0BsPPu0E8
इसके अलावा अभिषेक पटेल, शिवेंद्र सिंह ने भी यही दावा किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे त्रिनिदाद एंड टोबैगो में रात्रिभोज की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स अकाउंट पर मिली। पीएम मोदी ने दो तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भोजन सोहारी पत्ते पर परोसा गया, जो त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, विशेष रूप से भारतीय मूल के लोगों के लिए गहरी सांस्कृतिक महत्वता रखता है। यहाँ त्योहारों और अन्य खास अवसरों पर भोजन अक्सर इस पत्ते पर परोसा जाता है।
The dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar had food served on a Sohari leaf, which is of great cultural significance to the people of Trinidad & Tobago, especially those with Indian roots. Here, food is often served on this leaf during festivals and other special… pic.twitter.com/KX74HL44qi
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में रात्रिभोज की वायरल तस्वीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोस्ट की तस्वीर की तुलना करने पर अंतर स्पष्ट नजर आता है। वायरल तस्वीर में खाने को मांस जैसा दिखाने के लिए डिजिटल रूप से बदल दिया गया है।

दावा | हकीकत |
पीएम मोदी ने नॉनवेज भोजन खाया था। | PM मोदी की थाली में नॉनवेज दिखाने वाली तस्वीर एडिटेड है। |