Breaking
3 Dec 2025, Wed

इज़रायली CEO ने भारतीय सेना पर छेड़छाड़ का आरोप नहीं लगाया, वायरल वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया में इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और सीईओ का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वो कहते हैं कि इंडियन आर्मी ने महिला इज़रायली सैनिकों को परेशान किया है, जिसकी वजह से अब हम इंडिया के साथ सभी मिलिट्री एक्सरसाइज़ कैंसिल कर रहे हैं।

पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट The Whistle blower ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इज़राइल को बहुत उम्मीद थी कि हम इंडियन आर्मी के साथ मिलकर एक्सरसाइज़ कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में इंडियन आर्मी ने महिला इज़रायली सैनिकों को परेशान किया है, जिसकी वजह से अब हम इंडिया के साथ सभी मिलिट्री एक्सरसाइज़ कैंसिल कर रहे हैं।’

संगीता ने लिखा, ‘इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अनुसार: कथित रूप से महिला इजरायली सैनिकों के साथ उत्पीड़न के कारण अब भारत के साथ सभी सैन्य अभ्यास रद्द किए जा रहे हैं।’

जारब अली ने लिखा, ‘इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ के CEO “इज़राइल को बहुत उम्मीद थी कि हम इंडियन आर्मी के साथ मिलकर एक्सरसाइज़ कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में इंडियन आर्मी ने महिला इज़राइली सैनिकों को परेशान किया है, जिसकी वजह से अब हम इंडिया के साथ सभी मिलिट्री एक्सरसाइज़ कैंसिल कर रहे हैं।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने बोअज़ लेवी  के वायरल बयान से सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया हालाँकि हमे इस सम्बन्ध में कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे असल वीडियो समाचार एजेंसी ANI के एक्स अकाउंट पर मिला।

इस वीडियो में बोअज़ लेवी ने कहा कि IAI और भारत लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं। हम मिलकर कई सिस्टम बनाते हैं। उदाहरण के लिए, बराक MX, एक सिस्टम है जिसे DRDO और भारत की कई इंडस्ट्रीज़ की भागीदारी के साथ डेवलप किया जा रहा है। बराक सिस्टम इज़राइली लड़ाई में और आपकी लड़ाइयों में भी बहुत एक्टिव था। हम मिलकर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस और एयर डिफेंस के साथ-साथ रडार ऑब्ज़र्वेशन क्षमताओं के लिए एक सोच बना रहे हैं, इज़राइल और भारत की क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए नए एसेट्स बना रहे हैं।’

दावाहकीकत
इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और सीईओ ने कहा कि इंडियन आर्मी ने महिला इज़रायली सैनिकों को परेशान किया है, जिसकी वजह से अब हम इंडिया के साथ सभी मिलिट्री एक्सरसाइज़ कैंसिल कर रहे हैं।यह वीडियो एडिटेड है, असल वीडियो में उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *