Breaking
1 Nov 2025, Sat

यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू में आरक्षित वर्ग को सामान्य वर्ग से कम नम्बर देने का झूठ फैलाया गया है

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी के अभ्यर्थियों की एक सूची सोशल मीडिया में वायरल है। इस सूची को दो हिस्सों में बांटा गया है, दावा है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में कम नम्बर दिए जाते हैं। इंटरव्यू में उन्हें औसतन 142 अंक दिए गए हैं। दूसरी ओर जनरल केटेगरी के प्रतियोगियों को लिखित परीक्षा में औसतन 705 अंक मिले हैं और इंटरव्यू में औसतन 204 अंक दिए गए हैं। उदाहरण के लिए विजय कुमार मीणा को लिखित परीक्षा में 766 और इंटरव्यू में 112 अंक मिले हैं। इनका टोटल 878 हुआ जबकि जनरल केटेगरी के नाजुक कुमार शर्मा को लिखित में 732 और इंटरव्यू में 209 अंक मिले हैं। इनका टोटल 941 होता है। इस तरह एससी एसटी और ओबीसी के साथ हर सरकारी भर्ती में यह बेइमानी की जाती है।

समाजवादी पार्टी नेता राजकुमार भाटी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये बेइमानी आखि़र कौन करता है? यह तो मुझे नही मालूम। लेकिन इतना मालूम है कि SC, ST, OBC के साथ हर सरकारी भर्ती में यह बेइमानी की जाती है। और हां, यह बेइमानी धर्म देखकर नहीं जाति देखकर की जाती है।’

ओबीसी महासभा ने लिखा, ‘ये अन्याय धर्म नहीं, जाति देखकर किया जाता है। हर सरकारी भर्ती में SC, ST, OBC के साथ यही व्यवस्थित बेइमानी दोहराई जाती है।  अब वक़्त है सवाल पूछने का — क्या UPSC मेरिट का मंदिर है या मनुवाद का किला?’

इसी तरह का दावा फेसबुक पर भूपेन्द्र यादव, दिलशाद खान, कमलेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश, आरोही, जय भीम ने पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इन नामों को गूगल सर्च किया तो पता चला कि यह सूची यूपीएससी 2015 बैच के अभ्यर्थियों की है। हमे सभी अभ्यर्थियों के लिखित और इंटरव्यू में मिले नम्बर की सूची मिली, साथ ही एक दूसरी सूची भी मिली जहाँ सभी अभ्यर्थियों की कैटेगिरी का उल्लेख किया गया है।

क्या है दावा?

  • अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में औसतन 705 अंक मिले हैं और इंटरव्यू में औसतन 204 अंक दिए गए हैं।
  • जनरल केटेगरी के प्रतियोगियों को लिखित परीक्षा में औसतन 705 अंक मिले हैं और इंटरव्यू में औसतन 204 अंक दिए गए हैं।
  • विजय कुमार मीणा को इंटरव्यू में 112 अंक मिले हैं जबकि जनरल केटेगरी के नाजुक कुमार शर्मा को इंटरव्यू में 209 अंक मिले हैं।

वहीं हमे यूपीएससी 2015 बैच के अभ्यर्थियों की सूची पहला नाम अनुसूचित जाति वर्ग की टीना डाबी का है। टीना को लिखित परीक्षा में 868 और इंटरव्यू में 195 अंक प्राप्त किए।

अपनी पड़ताल में हमे यह भी पता चला कि जिस अभ्यर्थी नाजुक कुमार शर्मा को जनरल कैटेगरी का बताया गया है, वो असल में सामान्य नहीं अनुसूचित जाति वर्ग से आती हैं। उनका नाम नाजुक कुमार शर्मा नहीं, नाजुक कुमार है।

हमने आईएएस अधिकारी नाजुक कुमार के सोशल मीडिया प्रोफाइल भी देखे। यहाँ Linkedin, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर उनका नाम नाजुक कुमार शर्मा, नाजुक कुमार है। स्पष्ट है कि वायरल सूची में नाजुक कुमार के नाम में शर्मा जोड़कर लोगों को भ्रमित किया गया है। एक आरक्षित के अभ्यर्थी को इंटरव्यू में 209 नम्बर मिले हैं। साथ ही यह नम्बर साल 2015 के यूपीएससी बैच की सूची के सभी अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा हैं।

इसके बाद हमने यूपीएससी 2015 बैच की सूची में से आरक्षित वर्ग (एससी-एसटी) के उन अभ्यर्थियों के नाम छांटे जिन्होंने साक्षात्कार परीक्षा में 180 से ज़्यादा अंक प्राप्त किए थे। कुल मिलाकर हमें ऐसे 24 उम्मीदवारों के नाम मिले। ये नाम नीचे दिए गए हैं।

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारलिखित परीक्षा के अंकसाक्षात्कार परीक्षा के अंक
नाज़ुक कुमार (एससी)732209
आकृति सागर (SC)711193
अमित आसरी (SC)701182
इंद्रजीत सिंह (एससी)681198
विशाल सागर (एससी)696182
बधावथ चंद्रकांत राठौड़ (एससी)680187
शरत चंद्र पवार (एससी)687182
कुणाल दुदावत (एसटी)675182
अभिषेक वर्मा (SC)668195
अमित रेणु (एससी)652195
अमित कुमार आनंद (SC)657190
सुंदरवथानम ई (एससी)660185
नीतिका विलास (SC)659184
पुष्पलता (एससी)642198
एम थांगसुआंगंग ज़ू (एसटी)641192
गीथ बडोलिया (एससी)650182
एस. व्यासक (एससी)638193
नवनीत कुमार कंवत (एसटी)683187
शिवम दत्तात्रेय धमानीकर (एससी)641187
डोंडापति वेंकट हरीश (एससी)628182
दुयु कम्पू (एसटी)628182
सुषमा नेगी (एसटी)627184
अजय सोयल (एससी)632182
मिंगा शेरपा (एसटी)632182

हमने पाया कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की नाजुक कुमार ने साक्षात्कार परीक्षा में 209 अंक प्राप्त किए। उनके बाद, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक वर्मा, अमित रेणु और पुष्पलता जैसे कई अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार हैं। जिन्होंने 200 के करीब अंक प्राप्त किए हैं।

इसके बाद हमने सामान्य श्रेणी के उन अभ्यर्थियों के नाम भी मिले जिन्होंने आरक्षित वर्ग से कम या बराबर नम्बर हासिल किए हैं।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारलिखित परीक्षा के अंकसाक्षात्कार परीक्षा के अंक
अजीत रॉय तोगरे694132
विजय सिंह705138
मनोज कुमार पांडे687157
गोल्डी शर्मा693154
उत्कर्ष मिश्रा725154
सुमित कुमार अग्रवाल733154
अभिनव अग्निहोत्री760138
रिमझिम पांडे751150
अमिताभ मिश्रा745157
अनंत द्विवेदी757151
कांतेश कुमार मिश्रा763157
विनीत अग्रवाल765157
अशोक मिश्रा772151
अतुल शर्मा780146
इंद्रजीत पांडा563149
अतुल कृष्ण रे584138
सीमा चौधरी582154

ध्यान दीजिए कि सोशल मीडिया में यह दावा किया गया था कि अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बेहतर अंक मिलने के बावजूद उन्हें साक्षात्कार में औसतन कम नम्बर दिए। औसतन उन्हें 142 अंक मिले जबकि सच यह है कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों में अजीत रॉय तोगरे, विजय सिंह, अतुल शर्मा और अतुल कृष्ण रे जैसे अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में 142 से कम या लगभग बराबर अंक मिले हैं। साथ ही, इंटरव्यू में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले टॉप टू अभ्यर्थी नाज़ुक कुमार और टीना डाबी अनुसूचित जाति-जनजाति से आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *