Breaking
24 Jul 2025, Thu

यूपी में नर्स से गैंगरेप की खबर फर्जी है

सोशल मीडिया में एक महिला का वीडियो वायरल है, इस वीडियो में महिला कुछ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में एक नर्स के साथ गैंगरेप हुआ है।

दिव्या कुमारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘Up में नर्स से गैंगरेप सुनिए आप बीती’

आनन्द यादव ने लिखा, ‘UP में एक नर्स के साथ गैंगरेप जिसे इलाज देना था, वो आज खुद जख्मी है  शरीर से भी, और आत्मा से भी  ये सिर्फ एक ख़बर नहीं, हमारे समाज की सड़ांध है कब तक बेटियां ऐसे ही शिकार बनती रहेंगी?’

शिवांगी चौधरी ने लिखा, ‘स्थान: जालौन, उत्तर प्रदेश। अस्पताल में नर्स के साथ सामूहिक बलात्कार। दो लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। सामूहिक बलात्कार के दौरान चार लोगों ने नर्स को बंधक बनाकर रखा। सामूहिक बलात्कार के बाद, नर्स के गुप्तांग में एक डंडा डाला गया और उसे मिर्च पाउडर दिया गया। जय श्री राम’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो एक्स पर ‘नेशनल जनमत‘ के अकाउंट पर मिला।  30 नवम्बर  2024 को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया कि यूपी के जालौन में महिला नर्स के साथ रेप की घटना। PHC जा रही नर्स का बदमाशों ने अपहरण रेप किया। दुष्कर्म के बाद नर्स के गुप्तांग में मिर्च भर दी। जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र की घटना।

इससे यह बात स्पष्ट है कि यह घटना नवम्बर 2024 में उत्तर प्रदेश के जालौन की है। इसके बाद हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो 30 नवंबर 2024 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक जालौन में महिला नर्स के साथ कथित गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस जांच में महिला नर्स के उसके पारिवारिक देवर से अवैध संबंधों की भी बात सामने आई है वहीं महिला नर्स ने जिन लोगों के ऊपर गैंगरेप का मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसमें 2 नामजद आरोपियों की लोकेशन घटनास्थल से अलग आई है। जिसकी जांच में पुलिस गहनता से जुटी हुई है।

वहीं ‘एडिटर जी‘ की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में सामने आया कि महिला के साथ कोई गैंगरेप नहीं हुआ है। यह मामला देवर-भाभी के अवैध संबंधों का विवाद निकला। एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि 28 नवंबर को स्टाफ नर्स के प्रेमी देवर की पत्नी, सास-ससुर ने पीड़िता को घेरकर उसके साथ मारपीट की थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन और दो लोगों पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप स्टाफ नर्स ने लगाया है उन दोनों की लोकेशन इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य में मौके पर नहीं मिली है, अब तक की विवेचना में स्टाफ नर्स के साथ किसी भी तरह का कोई गैंगरेप नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पड़ताल में हमें जालौन पुलिस के एक्स हैंडल पर जालौन SP का एक बयान मिला। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में महिला के साथ दुष्कर्म के साक्ष्य नहीं पाये गये हैं।

दावा उत्तर प्रदेश में नर्स से गैंगरेप हुआ है।
हकीकतयह वीडियो नवम्बर 2024 का है। उत्तर प्रदेश के जालौन में एक महिला ने कुछ लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया था हालाँकि जांच में सामने आया कि महिला का अपने देवर से प्रेम प्रंसग था। इसी बात को लेकर देवर की पत्नी, सास-ससुर ने महिला को घेरकर उसके साथ मारपीट की थी। महिला ने घटना को अलग रंग देने की कोशिश की, जाँच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *