सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर भीषण आग लगी हुई है। इस आग की चपेट में आकर कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक होती दिख रही हैं। लोग इस वीडियो को महाकुंभ का बता रहे हैं।
इंडिया विथ कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाकुंभ मेला में आग लगने की एक और बड़ी घटना की खबर । इस बार कुछ गंभीर रूप से गलत हुआ है, देवताओं के क्रोध से डरें।’
Breaking ‼️
— India With Congress (@UWCforYouth) February 9, 2025
Another Major Fire Breakout at Mahakumbh Bustand.
Something has got to be seriously wrong this time ‼️
FEAR THE WRATH OF GODS ‼️‼️🙏🙏#MahakumbhMelaFireAccident #MahakumbhFireAccident pic.twitter.com/ZNi8DzDR1B
विथ कांग्रेस ने फेसबुक पर लिखा, ‘कल रात महाकुंभ बस स्टैंड पर फिर से भीषण आग लग गई।’
प्रगन्या ने लिखा, ‘यहाँ क्या हो रहा है? इतनी सारी दुर्घटनाओं की रिपोर्ट आने से यह सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि यहाँ कितनी दुर्घटनाएँ रिपोर्ट नहीं की जातीं। यह एक बहुत बड़ी विफलता है, जहाँ हर दूसरे या तीसरे दिन दुर्घटनाएँ होती हैं।’
What’s happening here ?
— Pragnya Gupta (@GuptaPragnya) February 10, 2025
These many mishaps reported only makes one think how many more are not reported from there.
This is colossal failure with accidents every second or third day. 😡😡 https://t.co/lcwUn2Rhik
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल पर सर्च किया तो हमे यह वीडियो एक कनाडाई ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क के य यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो 15 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो की डिटेल में बताया गया है कि मिस्र की शुकैर-मोस्टोरॉड कच्चे तेल की पाइपलाइन में भीषण आग लगी और कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
इसके अलावा 14 जुलाई, 2020 का इंस्टाग्राम पोस्ट भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो है। यहाँ बताया गया है कि काहिरा-इस्माइलिया हाईवे पर भीषण आग लगी थी। पोस्ट में लिखा है, ‘मिस्र: काहिरा में इस्माइलिया डेजर्ट रोड पर पेट्रोलियम सामग्री पाइपलाइन में आग लग गई, लगभग 15 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं।’
दावा | प्रयागराज के महाकुंभ में आग लग गयी, 50 गाडी जलकर ख़ाक हो गयी। |
हकीकत | यह वीडियो मिस्र का है। जुलाई 2020 में एक तेल की पाइपलाइन में आग लग गयी थी। |