Breaking
12 Mar 2025, Wed

यूपी में पुलिस द्वारा शव को ले जाने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया में एक वायरल वीडियो है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक शव को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक 17 साल की नाबालिग लड़की का निर्वस्त्र शव मिला था, पुलिस इस शव को लेकर भाग रही है।

सपा कार्यकर्त्ता अमर नाथ यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक 17 साल की नाबालिग लड़की का निर्वस्त्र शव खेत मे मिला यूपी पुलिस पहुंची और शव को आनन फानन मे लेकर भागने लगी बदहाल परिवार पीछे दौड़ रहा है महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले मे यूपी नंबर वन है फिर भी अंधभक्त इसको जंगलराज नही कहेगे!’

अजीत ने लिखा, ‘ये कैसा योगी का #रामराज्य है जहां पर पुलिस शव को लेकर भाग रही है परिवार को भी देखने नहीं दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक 17 साल की नाबालिग लड़की का निर्वस्त्र शव खेत मे मिला यूपी पुलिस पहुंची और शव को आनन फानन मे लेकर भागने लगी बदहाल परिवार पीछे दौड़ रहा है महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले मे यूपी नंबर वन है’

सतवंत ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक 17 साल की नाबालिग लड़की का निर्वस्त्र शव खेत मे मिला यूपी पुलिस पहुंची और शव को आनन फानन मे लेकर भागने लगी बदहाल परिवार पीछे दौड़ रहा है मृत लड़की का शरीर परिजनों और घर वालों को देखने भी नहीं दिया महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले मे यूपी नंबर वन है’

इसके अलावा मनीष यादव, राहुल ने भी वीडियो पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट जी न्यूज की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में मिला। इस रिपोर्ट को अक्टूबर 2022 में प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के औरैया में दिबियापुर थाना क्षेत्र के बाजरे के खेत में सोमवार (3 अक्टूबर, 2022) को 17 वर्षीय लड़की का नग्न शव मिला। लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। वह सुबह शौच के लिए निकली थी, लेकिन जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और उसका शव खेत में मिला।

इसी दौरान कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि पुलिस शव को लेकर भाग गयी थी। इसके जवाब में ओरैया पुलिस ने कहा कि परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा और किसी भी तरह से पुलिस द्वारा शव को जबरन नहीं लिया गया है।

वहीं इस मामले में ETV की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि दिबियापुर थाना क्षेत्र सोमवार को खेत में मिले युवती के शव के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की मौत दम घुटने के कारण हुई है। युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी।

दावा उत्तर प्रदेश के औरेया में पुलिस शव को लेकर भाग रही है।
हकीकतयह वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है। औरैया में पुलिस नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, साथ ही उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *