भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 91 तक गिर गया है, जिससे बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है। इस बीच सोशल मीडिया में ‘हमारा भारत’ का एक पोस्टकार्ड वायरल है। इस पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ उनके एक कथित बयान को कोट करते हुए लिखा है कि अगर हम एक रुपये का इस्तेमाल करना बंद कर दें और दो रुपये को ही एक रूपया मान ले तो डॉलर अपने आप 45 रुपये का हो जाएगा।
राजीव निगम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सीधा 100 रूपये को एक रुपया मान लिया जाए, इससे हम डॉलर को पटखनी दे कर आगे निकल जायेंगे’
सीधा 100 रूपये को एक रुपया मान लिया जाए, इससे हम डॉलर को पटखनी दे कर आगे निकल जायेंगे pic.twitter.com/nBLVJGfy6b
— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) December 23, 2025
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘मोदी जी और उनकी वित्त मंत्री गिरते रुपये की नई परिभाषा बता सकते हैं जिसकी चर्चा वे आगे संसद में भी कर सकते हैं। क्या अब रुपया पतला नहीं हो रहा है? रुपये की तुलना भूटान नेपाल जैसे देशों से नहीं करते। मोदी जी के असल अर्थशास्त्र को दुनिया समझ नहीं पा रही है। आयात के साथ मंहगाई बढ़ती ही जा रही है। चीन और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को पछाड़ कर मोदी जी बहुत जल्दी टॉप पर पहुँचने वाले हैं। पर्यावरणविद के साथ बड़े अर्थशास्त्री भी हैं हमारे प्रधानमंत्री।’
मोदी जी और उनकी वित्त मंत्री गिरते रुपये की नई परिभाषा बता सकते हैं जिसकी चर्चा वे आगे संसद में भी कर सकते हैं।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) December 23, 2025
क्या अब रुपया पतला नहीं हो रहा है?
रुपये की तुलना भूटान नेपाल जैसे देशों से नहीं करते।
मोदी जी के असल अर्थशास्त्र को दुनिया समझ नहीं पा रही है।
आयात के साथ मंहगाई बढ़ती… pic.twitter.com/57TNZ7XyBG
केआरके ने एक्स पर लिखा, ‘सर जी ये देश के लोग पागल हैं, इनको गणित आता ही नहीं है। आप हमेशा सही कहते हैं सर।’
Sir ji Ye Desh Ke log Pagal Hain, Inko maths Aata Hi Nahi Hai. You are always right sir.😁 pic.twitter.com/v7G1pYpTkx
— KRK (@kamaalrkhan) December 22, 2025
इसके अलावा दिव्या कुमारी, पंकज के बाजपेई, Ldutv नाइट कंमेंटोरी और रॉकी ने भी पोस्टकार्ड को शेयर किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल पोस्टकार्ड से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया लेकिन हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। हमने देखा कि वायरल पोस्टकार्ड पर ‘हमारा भारत’ का Logo लगा हुआ है इसीलिए हमने ‘हमारा भारत’ का फेसबुक पेज खंगाला।
इस दौरान यह पोस्टकार्ड हमें हमारा भारत के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर मिला। 21 दिसंबर 2025 के इस पोस्टकार्ड पर लिखा है, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है, यह असम, कला, संस्कृति का अपमान है या नहीं?’
इस सम्बन्ध में असम के डिब्रूगढ़ में पीएम मोदी के भाषण को लेकर हमारा भारत के अन्य पोस्ट भी यहाँ, यहाँ, यहाँ देखे जा सकते हैं लेकिन हमारा भारत के फेसबुक अकाउंट पर वायरल पोस्टकार्ड नजर नहीं आता।
| दावा | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर हम एक रुपये का इस्तेमाल करना बंद कर दें और दो रुपये को ही एक रूपया मान ले तो डॉलर अपने आप 45 रुपये का हो जाएगा। |
| हकीकत | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, वायरल पोस्टकार्ड एडिटेड है। |

