Breaking
7 May 2025, Wed

राफेल लड़ाकू विमान क्रेश नहीं हुआ, वायरल वीडियो AI से बनाया गया है

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम की बैसारन घाटी में हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। भारत ने स्पष्ट कहा है कि वह किसी भी कीमत पर इस हमले के गुनहगारों और साजिशकर्ताओं को सजा देकर ही रहेगा। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर दुघर्टनाग्रस्त फाईटर जेट को उठा रहा है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि यह भारतीय वायुसेना का राफेल विमान है। 

एक यूजर चौधरी वाद ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारतीय वायुसेना के राफेल विमान को बचाया जा रहा है, लेकिन मीडिया इस पर चुप क्यों है?’

‘Daily Ausaf Gilgit Baltistan’ ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए ने लिखा, ‘एक भारतीय युद्धपोत को दुर्घटना के बाद बचाया जा रहा है।’

इसके अलावा समीना कौसर, ताहिर, हाफिज ने भी यही दावा किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सबसे पहले इस वीडियो के दावों को गूगल पर सर्च किया हालाँकि हमे इस सम्बन्ध में कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे टिकटॉक पर मिला। टिकटॉक यूजर ‘aiusm6’ ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया है कि यह वीडियो AI तकनीक से बनाया गया है।

साथ ही उनके अकाउंट पर इस तरह के कई AI वीडियो मौजूद हैं। इसमें मुख्यतः हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज़ और विभिन्न आपातकालीन या सैन्य राहत जैसे द्रश्य हैं। इन वीडियो में हेलीकॉप्टर रेगिस्तान में एक अन्य हेलीकॉप्टर के मलबे को उठा रहा है, एक विमान पुल से टकराया हुआ दिखाया गया है और नीचे बचाव कार्य चल रहा है, एक कार पानी में डूबी है और हेलीकॉप्टर उसे रस्सी से खींच रहा है। इस तरह के तमाम वीडियो देखने में रोमांचक लगते हैं पर ये वास्तविक घटनाएँ नहीं हैं।

दावा हकीकत
भारतीय वायुसेना का राफेल विमान क्रेश हो गया है।राफेल लड़ाकू विमान क्रेश नहीं हुआ, वायरल वीडियो AI से बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *