Breaking
12 Mar 2025, Wed

गोंडा में पवन तिवारी की हत्या में जातिगत एंगल नहीं है

सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक युवक पवन तिवारी की हत्या कर दी गयी। इस मामले को जाति से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

वर्षा ओझा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गोंडा में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या—मीडिया मौन, सत्ता बेखबर! गोंडा में 22 वर्षीय पवन तिवारी को इतनी बर्बरता से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया! निर्दयता की हदें पार कर दी गईं, लेकिन न तो मीडिया बोल रही है, न ही सत्ता में बैठे लोग! क्या ब्राह्मण होना अब अपराध है? अगर यही घटना किसी और समाज के व्यक्ति के साथ होती, तो अब तक सड़को पर नेता दौड़ रहे होते, मीडिया बहस कर रही होती! लेकिन यहाँ सन्नाटा है… ✔ मीडिया चुप ✔ सरकार मौन ✔ विपक्ष नदारद आखिर कब तक ब्राह्मणों का खून बहता रहेगा और “लोकतंत्र” चुपचाप देखता रहेगा?’

ब्रह्मा शक्ति ने लिखा, ‘गोंडा में 22 वर्षीय ब्राह्मण पवन तिवारी की हत्या 😭 पवन तिवारी को इतना बुरी तरीके से पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई😥 ये सब देखना पड़ रहा है इस लोकतंत्र में! मीडिया में सन्नाटा पक्ष विपक्ष दोनो शांत आखिर कब तक चलता रहेगा ऐसा’

अनुज अग्निहोत्री ने लिखा, ‘गोंडा/उत्तर प्रदेश 📍 ब्राह्मण हत्याओं का सिलसिला जारी। लेकिन… ✔ मीडिया चुप ✔ सरकार चुप ✔ विपक्ष चुप ✔ हिंदूवादी संगठन/नेता चुप ✔ समाज के ठेकेदार/नेता चुप 22 वर्षीय पवन तिवारी को इतनी बर्बरता से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, निर्दयता की हदें पार कर दी गईं?’

विवेक तिवारी ने लिखा, ‘गोंडा में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या—मीडिया मौन, सत्ता बेखबर! गोंडा में 22 वर्षीय पवन तिवारी को इतनी बर्बरता से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया! निर्दयता की हदें पार कर दी गईं, लेकिन न तो मीडिया बोल रही है, न ही सत्ता में बैठे लोग!’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो अमर उजाला और दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च की शाम गोंडा की देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी सागर गांव निवासी 22 साल के पवन कुमार की खेत के रखवाली के दौरान जमकर पिटाई कर दी थी। जिसको लेकर के परिजन घायल अवस्था में गोंडा मेडिकल कार्य ले गए थे। जहां लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी।

इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाई भोलेनाथ उर्फ रामनरेश तिवारी और संजय उर्फ अभय तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर आनंद राय ने बताया कि 2 मार्च को जमीनी विवाद को लेकर के लोगों में मारपीट हुई थी। परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। अन्य कार्यवाही देहात कोतवाली पुलिस कर रही है।

दावा गोंडा में एक ब्राह्मण पवन तिवारी की हत्या कर दी गयी, क्या ब्राह्मण होना अब अपराध है।
हकीकतगोंडा में पवन तिवारी की हत्या जमीन विवाद में हुई थी, इस मामले में मृतक के सजातीय भोलेनाथ तिवारी और संजय तिवारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *