Breaking
25 Mar 2025, Tue

पुलिसकर्मी द्वारा बौद्ध भिक्षु को लात मारने का वीडियो बिहार का नहीं, नेपाल का है

बिहार के बोधगया में बौद्ध समुदाय के लोग 12 फरवरी 2025 से महाबोधि मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं के हवाले करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक बौद्ध भिक्षु को लात से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ लोग दावा रहे हैं कि बोधगया में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस पीट रही है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पड़ोसी देश नेपाल का है।

नीशू आजाद ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाबोधि मुक्ति आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से भंते कर रहे है पर प्रशासन का ये रवैया भंते के प्रति कतई निंदनीय है । ये किसी मंदिर के गली बाज पंडे पुजारी नहीं है जिन्हें आप लात मार रहे है ये तथागत बुद्ध के अनुयायि है अगर आज ये चुप है तो बुद्ध है। और अगर युद्ध की जरूरत पड़ी तो ये सम्राट अशोक है।’

वॉयस ऑफ़ बहुजन ने लिखा, ‘बौद्ध विहार में ब्राह्मणों का कब्जा भंते अपने हक मांग रहे हे पुलिस अधिकारी लात भूसे मार रहे इस से साबित होता ब्रदरथ मौर्य की हत्या पुष्यमित्र शुंग ने की थी,नालन्दा विक्रमशिला विश्व विद्यालय मुगलों ने नहीं ब्राह्मणों ने जलाया,आज काबिज कौन खिलाफ कौन’

प्रीतम कुमार ने लिखा, ‘एक बार वापस ‘भीमा कोरेगाव’ करना पडेंगा।’

इसके अलावा सुरेन्द्र सिंह, अतुल, गौतम अम्बेडकर, बी कुमार ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे मोहना अंसारी के एक्स अकाउंट पर मिला। पड़ोसी देश नेपाल के राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व आयुक्त मोहना अंसारी ने इस वीडियो को 7 अगस्त 2024 को पोस्ट किया था। मोहाना ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि खाली हाथ आदमी को इसे पीटने की अनुमति है? नेपाल पुलिस को चाहे कितनी भी ट्रेनिंग दी जाए, उसका असर कम ही होता है, ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते की पूँछ 12 साल तक चट्टान में दबी रही थी……।

इस वीडियो के सम्बन्ध में हमे नेपाल के एक मीडिया संस्थान ‘Laligurash Media network’ के फेसबुक पेज पर एक रिपोर्ट मिली। 8 अप्रैल 2024 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बौद्ध भिक्षु के साथ दुर्व्यहार के मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाही का आदेश दिया गया है।

इसके बाद इस मामले में हमे नेपाल की एक मीडिया वेबसाईट ‘खबर डबली‘ पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक भिक्षुओं को लात मारने की घटना राजेंद्र महतो के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रांति आंदोलन के एक प्रदर्शन के दौरान भद्रकाली में घटित हुई। पुलिस मुख्यालय ने बौद्ध भिक्षु पर हमला करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

दावा बिहार के बोधगया में आन्दोलन कर रहे बौद्ध भिक्षु को पुलिसकर्मी ने लात मारी।
हकीकतयह वीडियो नेपाल का है, अप्रैल 2024 में एक वीडियो प्रदर्शन के दौरान नेपाल की पुलिस ने भिक्षु को लात मारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *