Breaking
4 Apr 2025, Fri

लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के सामने महिला की आत्मदाह का वीडियो 4 साल पुराना है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक महिला खुद को आग लगाते हुए नजर आ रही है। लोग दावा कर रहे हैं कि लखनऊ में एक और महिला ने भाजपा कार्यालय के सामने आत्मदाह किया हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो 4 साल से ज्यादा पुराना है।

विनय कुमार कुशवाहा ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘लखनऊ में भाजपा कार्यालय के बाहर एक और महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, प्रदेश में महिलाओं की क्या स्थिति है ये बात अब किसी से छिपी नही है । इंसाफ की मांग को लेकर ये लखनऊ विधानसभा के सामने किसी महिला द्वारा आत्मदाह की ये दूसरी घटना है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं-बेटियों का बुरा’

दिनेश मीणा ने लिखा, ‘लखनऊ में भाजपा कार्यालय के बाहर एक और महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, प्रदेश में महिलाओं की क्या स्थिति है ये बात अब किसी से छिपी नही है, विधानसभा उसके बाद शासकीय दल के प्रांतीय कार्यालय के सामने इस तरह आत्मदाह की कोशिश मतलब low and Order ध्वस्त हो चुका है।’

विजय राज ने लिखा, ‘लखनऊ में भाजपा कार्यालय के बाहर एक और महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, प्रदेश में महिलाओं की क्या स्थिति है ये बात अब किसी से छिपी नही है । इंसाफ की मांग को लेकर ये लखनऊ विधानसभा के सामने किसी महिला द्वारा आत्मदाह की ये दूसरी घटना है।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो में हमे पत्रकार आदित्य तिवारी की एक्स प्रोफाइल पर मिला। आदित्य ने 13 अक्टूबर 2020 को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘लखनऊ: विधानसभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह का प्रयास सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जल चुकी महिला गंभीर हालत में भर्ती अंजना तिवारी,धर्म परिवर्तन का मामला शादी मुस्लिम से होने की वजह से बदला थानाम रखा था अईसा,पति सउदिया में’

हमने इन कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की अंजली तिवारी की महाराजगंज जिले के रहने वाले अखिलेश तिवारी से शादी हुई थी। बाद में अखिलेश और महिला का तलाक हो गया था। महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से निकाह कर लिया था। शादी के बाद आसिफ सउदी अरब चला गया था। आसिफ के परिजन महिला को प्रताड़ित करने लगे। इससे परेशान होकर महिला ने आत्मदाह की कोशिश की।

इस सम्बन्ध में 14 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित एनबीटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाली महाराजगंज की महिला अंजलि तिवारी की सिविल अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया था कि महिला 90 प्रतिशत तक झुलस गई है। डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बाद बुधवार को महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया

दावा हकीकत
लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने एक और महिला ने आत्मदाह कर ली।यह वीडियो अक्टूबर 2020 का है। अंजली तिवारी ने अपनी ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्मदाह किया था, इलाज के दौरान अंजली की मौत हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *