आस्था, संस्कृति और एकता का संगम ‘महाकुंभ मेला 2025’ 13 जनवरी से शुरू हो गया है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में कुछ लोग मांसाहार और शराब का सेवन कर रहे हैं। इस वीडियो को लोग महाकुम्भ का बता रहे हैं।
सपा नेता लोटन राम निषाद ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कुम्भ स्नान की ठंडी व दिन भर की थकान को दूर करने के लिए बाबाओं का शुद्ध शाकाहारी चीखना व पेय, यह है बाबाओं के पापमुक्ति का मार्ग।’
कुम्भ स्नान की ठंडी व दिन भर की थकान को दूर करने के लिए बाबाओं का शुद्ध शाकाहारी चीखना व पेय, यह है बाबाओं के पापमुक्ति का मार्ग।#महाकुम्भ_प्रयागराज #महाकुम्भ2025 #महाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/vNriDzrW31
— Lautan Ram Nishad (@LautanRamNish) January 14, 2025
दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘दिनभर कुम्भ मेले मे रहने के बाद बाबाओं की पार्टी’
दिनभर कुम्भ मेले मे रहने के बाद बाबाओं की पार्टी 👇
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) January 14, 2025
😂😂 pic.twitter.com/Fp8bW3N1Cc
इसके अलावा विकी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे इन्स्टाग्राम पर मिला। एक यूजर योगी ललित ने इस वीडियो को 17 सितम्बर 2024 को पोस्ट किया था।
यहाँ बता दें कि महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया गया है।
दावा | महाकुम्भ में बाबा मांस खा रहे हैं। |
हकीकत | यह वीडियो महाकुम्भ की शुरुआत से पहले का है। |