Breaking
27 Jan 2026, Tue

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के पोस्टर जलाने का यह वीडियो यूजीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नहीं है

देश भर यूजीसी नियमावली के खिलाफ नाराजगी के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पुतलों पर जूते मार रही है। इसके बाद दोनों पुतलों को जला दिया जाता है। लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो यूजीसी के खिलाफ प्रदर्शन प्रदर्शन का है।

सवर्ण वॉयस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बीजेपी को सत्ता से हटाने की ज़िम्मेदारी अब सवर्ण समुदाय ने ले ली है। सवर्ण अब बीजेपी के झूठे हिंदुत्व के नैरेटिव को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब हिसाब बराबर करने का समय आ गया है।’

रतन रंजन ने लिखा, ‘राहुल गांधी का ZEN-G तो सत्ता नहीं बदल सका लेकिन सामान्य वर्ग का ZEN-G सत्ता जरूर बदल देगा।’

एके तिवारी ने लिखा, ‘सत्ता बदलने की शुरुआत हो चुकी है,जो काम कोई नहीं कर सका उसे सामान्य वर्ग अपने दम पर करके दिखाएगा।’

राजपूत ऑफ इंडिया ने लिखा, ‘अब सवर्ण बीजेपी के फर्जी हिन्दुराष्ट्र का चूरन नहीं चाटेगा, अब वो हिसाब चुकता करेगा.. सत्ता बदलने की शुरुआत हो चुकी है, जो काम कोई नहीं कर सका उसे सामान्य वर्ग अपने दम पर करके दिखाएगा।’

इसके अलावा उपदेश त्रिपाठी, राकेश पाठक, अजय पटेल, द्विवेदी ने भी इस वीडियो को यूजीसी विरोध प्रदर्शन का बताते हुए पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गुगुल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे पश्चिम बंगाल के एक मडिया संस्थान ‘Day News Murshidabad’ के फेसबुक पेज पर मिला। इस वीडियो को 19 जनवरी को पोस्ट किया गया था, पोस्ट के साथ बताया गया है कि हरिहरपारा बाजार में पुतले को जूते मारकर आग लगा दी गई।

इसी वीडियो को पश्चिम बंगाल के वीडियो संस्थान ‘Uttarbanga Sambad TV‘ ने 20 जनवरी को ‘हरिहरपाड़ा में SIR के विरोध में हंगामा, तृणमूल ने मोदी-शाह का पुतला जलाया’ टाईटल के साथ अपलोड किया गया था।

SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के वीडियो की पुष्टि के लिए हमने गूगल मैप की मदद की मदद भी मिली जिससे पता चला कि प्रदर्शन मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा बाजार में हुआ था।

दावायूजीसी के विरोध में सवर्णों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया।
हकीकतयह वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का है। टीएमसी ने एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पुतला जलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *