Breaking
16 Jan 2026, Fri

गली में लोगों की भारी भीड़ का वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं है

प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देश-दुनिया के अलग अलग हिस्सों से श्रद्धा और आस्था के साथ पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक गली में भारी भीड़ नजर आ रही है। लोग इस वीडियो के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था की आलोचना कर रहे हैं।

सुभाष कुमार शर्मा ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘व्यवस्था स्वर्णिम कुम्भ की’

इसी दावे के साथ तन्मय और एक यूजर ने भी वीडियो पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमे यह वीडियो इन्स्टाग्राम पर एक प्रोफाइल पर मिला। इस वीडियो को दो जनवरी को उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन का बताकर पोस्ट किया गया था।

इसके अलावा फेसबुक भी इस वीडियो को मथुरा का बताया गया है।

दावा प्रयागराज के महाकुंभ में गली में लोगों की भीड़, यह अव्यवस्था है।
हकीकतवायरल वीडियो मथुरा का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *