Breaking
26 Dec 2025, Fri

बांग्लादेश पर हमला न करने को लेकर पीएम मोदी से इस्तीफा मांगते योगी आदित्यनाथ का वीडियो एडिटेड है

बीते दिनों से सोशल मीडिया में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में सीएम योगी कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी, अगर आप बांग्लादेश पर आक्रमण नहीं कर सकते तो पद को छोड़ दीजिए। हम धर्मसैनिक अपने धर्मयुद्ध से बांग्लादेश को वापस अखंड भारत का हिस्सा बनाएंगे।

दीपक सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यदि आप बांग्लादेश पर आक्रमण नहीं कर सकते तो आप प्रधानमंत्री के पद को छोड़ दीजिए- योगीआदित्यनाथ जी क्या मोदी जी को कमजोर दिखाने की कोशिश की जा रही है?’

जाशिम ने लिखा, ‘बंगाली मुसलमानों के तौर पर हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हमें यह एहसास ही नहीं है कि हम कितने बेवकूफ बन गए हैं।  यह देखिए;  योगी जैसे नेता खुलेआम संसद में खड़े होकर बांग्लादेश पर कब्ज़ा करने की धमकी देते हैं, तथाकथित “अखंड भारत” की बात करते हैं;  फिर भी हमारा विदेश मंत्रालय @BDMOFA कोई विरोध तक नहीं करता। और भारतीय चाटुकार बांग्लादेशी मीडिया, यह सब जानते हुए भी, पूरी तरह चुप रहता है; जैसे कुछ हुआ ही न हो।’

Global Conflict Watch ने लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी! पाखंड और आतंकवाद का अनोखा मिश्रण। वे एक तरफ बांग्लादेश में हस्तक्षेप के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगा रहे हैं और दूसरी तरफ बांग्लादेश को अखंड भारत का हिस्सा बनाने की घोषणा करते हुए मुख्य रक्षा अधिकारी असीम मुनीर को हानि पहुंचाने की कामना कर रहे हैं।’

इसके अलावा अशद चौधरी, हरि मीणा, अंकित सिंह, रोहित ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया पर हमे ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो असल वीडियो समाचार एजेंसी ANI के एक्स हैंडल पर मिला। इस वीडियो में सीएम योगी ने विधानसभा में बांग्लादेश के हिंदुओं का मुद्दा उठाते हुए अपने भाषण में कुछ लोगों की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, ‘गाजा के मुद्दे पर कैंडल मार्च निकालते हैं, लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिंदू मारा जाता है तो आपका मुँह बंद हो जाता है। मरने वाला हिंदू है इसीलिए आप नहीं बोलेंगे। बल्कि आपके लोगों को निंदा का प्रस्ताव लाना चाहिए था।’

सीएम योगी ने आगे कहा, ‘नोट कर के रख लेना और याद रखिएगा जब बांग्लादेशी और रोहिंग्या को यहाँ से निकालेंगे तो उनके समर्थन में मत आना। बहुत से बांग्लादेशियों के आधार कार्ड आप लोगों ने बनवाने का पाप किया है। बहुत प्रभावी कार्रवाई करेंगे। हमारे ही देश में रहकर हमारे लोगों के ही खिलाफ अपराध और वहाँ निर्दोष हिंदू, सिखों के साथ अत्याचार हो रहा है।’

हमे सीएम योगी के भाषण का पूरा वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर भी मिला। एक घंटा 22 मिनट के इस वीडियो में सीएम ने अखंड भारत, युद्ध की धमकी, प्रधानमंत्री से इस्तीफ़ा की माँग और असीम मुनीर से डर जैसी कोई बात नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *