Breaking
24 Dec 2024, Tue

खाली मैदान में हाथ हिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वीडियो एडिटेड है

 

देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव चल रहा है, यहाँ राजनेताओं के चुनाव प्रचार का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी खाली मैदान में हाथ हिला रहे हैं।


फिल्म निर्माता अविनाश दास ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि शायद उनकी आंखों का मसला हो। दूर की चीज़ें नज़र नहीं आती हों और उन्हें बताया गया हो कि अपार भीड़ है साहेब। इसलिए इस वीडियो को देखने के बाद प्लीज़ प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख़्याल रखिएगा और कोई भी उल्टी सीधी टिप्पणी मत कीजिएगा।

शायद उनकी आंखों का मसला हो। दूर की चीज़ें नज़र नहीं आती हों और उन्हें बताया गया हो कि अपार भीड़ है साहेब। इसलिए इस वीडियो को देखने के बाद प्लीज़ प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख़्याल रखिएगा और कोई भी उल्टी सीधी टिप्पणी मत कीजिएगा! pic.twitter.com/WVoCLfkDLp

— Avinash Das (@avinashonly) April 2, 2021



कांग्रेस पार्टी के ऑफिसल अकाउंट से इस वीडियो को ट्विट किया हालाँकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया। भाजपा नेता तजिंदरपाल सिंह बग्गा ने इस वीडियो को फेक बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है

Fake Video uploaded by Congress Party, Deleted when they Exposed pic.twitter.com/yVrQ0HHv9g

— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 2, 2021



कांग्रेस द्वारा साझा किए गये वीडियो में आवाज नहीं हैं वहीं अविनास दास के वीडियो में ‘कहता है जोकर सारा जमाना, आधी हकीकत आधा फंसाना’ गाना सुनाई देता है। एक फेसबुक यूजर अविन शर्मा ने इस वीडियो को फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा है कि कहते हैं कि इंसानों को न दिखने वाले प्रेत भी कुत्तों को दिख जाते हैं, इसीलिए वो दोपहर रात में अचानक हवा पर ही भौंकने लगते हैं। वैसे मैं इन सब अंधविश्वास पर यकीन नही करता।

 

इसके अलावा पत्रकार रनविजय सिंह ने इस वीडियो को साझा किया है। एक ट्विटर यूजर रेशमा आलम ने भी इसे साझा किया है।


क्या है हकीकत?

पड़ताल में यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के ओफिशल ट्विटर अकाउंट पर मिलता है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल के जयानगर का है, वीडियो को प्रधानमंत्री के सामने उनके समर्थकों की भीड़ है और उन्ही को देखते हुए वो हाथ हिला रहे हैं। अविनाश दास के वायरल वीडियो में जहाँ एक गाना सुनाई दे रहा हैं वहीं भाजपा के इस वीडियो में मंच से नारों ओर समर्थकों का शौर भी साफ सुनाई देता है।

Scenes from PM @narendramodi‘s rally in Jaynagar have the unmissable message of Ashol Poriborton in Bengal.#EbarSonarBanglaEbarBJP pic.twitter.com/ArqLqTcIwM

— BJP (@BJP4India) April 1, 2021



निष्कर्ष: इस पड़ताल से स्पष्ट है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर ब्लर किया गया है। साथ ही भीड़ की आवाज को छुपाने के लिए वीडियो को कहीं म्यूट कर दिया गया है तो कहीं अलग से गाना जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *