Breaking
24 Dec 2024, Tue

दिल्ली की इस घटना में सांप्रदायिक एंगेल नहीं है, महेश ने कुल्हाड़ी से तोड़ी थी मूर्तियाँ

 

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में ककरौला गांव में धार्मिक स्थलों पर मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। लेकिन इस घटना का वीडियो सांप्रदायिक रूप देकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।


एक समाचार चैनल सुदर्शन न्यूज के मालिक और एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने ‘जिहादियों ने जहाँ पर मूर्तियों को तोड़ा, उसी मंदिर से ग्राउंड रिपोर्ट’ टाईटल के साथ वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में चैनल के गौरव मिश्रा पत्रकार स्थानीय लोगों से पूछते नजर आ रहे हैं कि इस मंदिर को किसने तोडा है, जवाब में लोग बताते हैं कि मंदिर को तोड़ने का काम हिन्दू नहीं कर सकते। इसके बाद पत्रकार यह भी पूछता हैं कि आसपास मुस्लिम आबादी कितनी रहती है?

जिहादियों ने जहाँ पर मूर्तियों को तोड़ा, उसी मंदिर से ग्राउंड रिपोर्ट। pic.twitter.com/0e0gNoErfc

— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) April 13, 2021



भाजपा नेता नवीन कुमार इस मंदिर में तोड़फोड़ के वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि दिल्ली में द्वारका के पास ककरोला गाँव मे जिहादियों द्वारा नवरात्रो से ठीक एक दिन पहले हनुमान मंदिर में देवी देवताओं की मुर्तिया तोड़ दी गयी। गंगा जमुनी तहजीब वाले अब कहाँ है जो भाई-चारा की बात करते हैं, या हिन्दू उनके लिए सिर्फ़ चारा है?

दिल्ली में द्वारका के पास #ककरोला गाँव मे जिहादियों द्वारा नवरात्रो से ठीक एक दिन पहले हनुमान मंदिर में देवी देवताओं की मुर्तिया तोड़ दी गयी। गंगा जमुनी तहजीब वाले अब कहाँ है जो भाई-चारा की बात करते हैं, या हिन्दू उनके लिए सिर्फ़ चारा है?@DelhiPolice आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करे। pic.twitter.com/htzp6437QU

— Naveen Kumar (@naveenjindalbjp) April 13, 2021


क्या है हकीकत?

पड़ताल में पता चलता है कि घटना मंगलवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली थी कि ककरौला इलाके में तीन विभिन्न स्थानों पर बने छोटे मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया है। हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, इन्डियन एक्सप्रेस ने इस सम्बन्ध में खबर प्रकाशित की है।

 

खबर के मुताबिक इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस टीम ने तीनों स्थानों का जायजा लिया और फिर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भरत विहार जेजे कॉलोनी निवासी महेश उर्फ भूत को गिरफ्तार कर लिया।

महेश उर्फ ‘भूत’ ने खुलासा किया है कि वह  दिल्ली में लगातार बढ़ रही गर्मी और तापमान में उतार चढ़ाव से हनुमान जी से नाराज था। उसके कहना है कि हनुमान जी बारिश नहीं करा रहे थे, इसलिए गुस्से में आकर उसने मंदिर में कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ की। महेश का एक वीडियो भी हाथ लगा है, जिसमें वह नग्न होकर नाच रहा था। उसने मंदिर में तोड़फोड़ करने के अलावा घरों के बाहर रखे फूलों के गमलों में भी तोड़फोड़ की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि महेश मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, वहीं दिल्ली पुलिस महेश के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की बात कह रही है। पुलिस ने वह कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है, जो उसने तोड़फोड़ में इस्तेमाल की थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *