सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र में एक महिला ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया तो उसके पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे झाड़ियों में छुपा दिया। इसके बाद सिर को भी 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया।
यह घटना जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर की है। यहां 21 सितंबर को झाड़ियों में एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने 23 सितंबर को महिला के सिर को भी चोपन क्षेत्र से बरामद किया था। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की पहचान चोपन थाना क्षेत्र निवासी प्रिया सोनी के रूप में की गई है। प्रिया सोनी ने लगभग डेढ़ माह पहले 7 जुलाई को अपने परिवार के खिलाफ जाकर घर के पास रहने वाले प्रेमी एजाज अहमद उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन से विवाह कर लिया था। शादी के बाद से ही एजाज उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था लेकिन प्रिया इसके लिए तैयार नहीं थी। विवाद बढ़ने पर एजाज ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रिया की गला काट कर हत्या कर दी। उसका धड़ और सिर झाड़ियों में फेंक दिया था।
पुलिस ने आरोपी एजाज अहमद और उसके दोस्त शोएब अख्तर के पास से प्रिया का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, चाकू, फावड़ा बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है। धर्म परिवर्तन न करने पर युवती की हत्या किए जाने से पूरे जिले में सनसनी है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण गंभीर होने के चलते इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।