Breaking
24 Dec 2024, Tue

फेक न्यूज: यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेकअप का नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि मोदी अपना मेकअप करवा रहे हैं। हालाँकि यह दावा गलत है।

कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि साहेब की मेकअप में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

साहेब की मेकअप में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।pic.twitter.com/ejmixEBRZN

— Virendra Chaudhary (@VirendraUPCC) August 20, 2022

एक यूजर करन ने लिखा है कि देख रहें हों न विनोद। देश की जनता बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त है और अपना साहेब मेकअप मे मस्त है, वाह मोदी जी वाह। दूसरे यूजर विमल पाल ने लिखा है कि अपने थिएटर के दिनों की यादों को ताजा करते हुए खुद का मेकअप करवाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी। वैसे अब कौन सी कलाकारी बाकी रह गयी है मोदी जी की?  

क्या है हकीकत: गूगल रिवर्स इमेज सर्च किए जाने पर पता चला कि लंदन स्थिति मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्टैचू लगाने की घोषणा की गयी थी। मैडम तुसाद म्यूजियम की एक्सपर्ट टीम पीएम मोदी के मोम के पुतले का नाप लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंची थी। इस सम्बन्ध में हमे ‘आज तक’ ने खबर प्रकाशित की है।   

हमने ‘Madame Tussauds London’ के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला तो पता चला कि इस वीडियो को 16 मार्च 2016 को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चला कि मोदी का मेकअप नहीं किया जा रहा है बल्कि मैडम तुसाद म्यूजियम टीम उनका माप ले रही है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने मैडम तुसाद संग्रहालय में उनके स्टैचू के निर्माण से पहले वहां काम करने वाले मशहूर कलाकार और विशेषज्ञों को मिलने के लिए समय दिया था।

‘Madame Tussauds’  के यूट्यूब चैनल पर हमें एक और वीडियो मिला, जिसमें पीएम मोदी के स्‍टैचू बनने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। इस वीडियो को मैडम तुसाद, सिंगापुर के Youtube चैनल पर 19 मई 2016 को अपलोड किया गया था।

पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमे 26 अप्रैल 2016 को प्रकाशित जनसत्ता की एक खबर मिली। जिसमे बताया गया है कि लंदन में मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्टैचू लग गया है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के मेकअप का नहीं है बल्कि
उस समय का है जब मैडम तुसाद म्यूजियम के कुछ आर्टिस्ट मोदी का स्टेच्यू
बनाने के लिए उनका शारीरिक नाप लेने उनके घर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *