सम्बन्ध में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, अपनी बहन के प्रेम
सम्बन्ध से नाराज भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से उसके प्रेमी की
पिटाई कर दी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के
दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक राहुल
राजपूत अपने माता-पिता और बहन के साथ मूलचंद कॉलोनी में रहता था, उसके पिता
संजय संजय रोहिणी सेक्टर-18 में टैक्सी स्टैंड चलाते है। वहीं राहुल
प्राइवेट से सेकेंड ईयर की पढ़ाई करने के साथ साथ बच्चों को अंग्रेजी का
ट्यूशन भी देता था। बुधवार रात राहुल के चाचा के लड़के गोलू के फोन पर
अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उन्हें अपने बच्चे को
ट्यूशन दिलाना है। इसलिए राहुल को बाहर भेज दें। राहुल किसी को बताए बिना
घर से बाहर गली में आ गया।
दिल्ली के आदर्श नगर ऑनर किलिंग : मोहम्मद अफ़रोज़ और मोहम्मद राज ने 18 साल के राहुल को पीट-पीट कर मार डाला, मृतक राहुल को मुस्लिम लड़की से प्यार करना भारी पड़ा, देश की राजधानी में ऐसा एक मामला अंकित सक्सेना का भी सामने आया था, अंकित को भी बीच सड़क पर चाकुओं से गोद दिया गया था pic.twitter.com/rC8PqSvEhS
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) October 9, 2020
सीसीटीवी
कैमरे में कैद हुई इस वारदात में बाहर पहले से मौजूद चार- पांच लोग उसे
अपने साथ ले गए और गली नंदा रोड पर लात- घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। इसके
बाद घायल राहुल किसी तरह से घर आता दिख रहा है। इसके बाद राहुल को इलाज के
लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से
खुलासा हुआ कि युवक की मौत पेट में अंदरूनी चोट लगने की वजह से हुई है।
आरोपियों
ने एक लड़की को लेकर झगड़ा होने की बात कही है। उनके मुताबिक लड़की के भाई
मोहम्मद अफरोज को उसका अपनी बहन से मिलना जुलना और बात करना पसंद नहीं था।
उसने कई बार राहुल को मना किया था। इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा भी हुआ
था। हालांकि परिवार वालों ने इससे इनकार किया है। घटना के बाद इलाके में भय
और तनाव का माहौल है। इसे देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर
दी गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लड़की के भाई मोहम्मद अफरोज,
मोहम्मद राज समेत पाँच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमे तीन नाबालिग
हैं।