पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर रविवार शाम को थम गया था, वहीं आज तीसरे तरण की 31 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। इन्हीं 31 सीटों में एक सीट तारकेश्वर है। यहाँ से भाजपा ने दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता मैदान में है। बीजेपी को इस सीट पर घेरने के लिए टीएमसी ने रामेंदु सिंहा रॉय और लेफ्ट गठबंधन ने सूरजजीत घोष को उम्मीदवार बनाया हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि वोटिंग के दिन भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता अपनी सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
पत्रकार शबा नकबी ने 11 सेकेंड्स का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में भाजपा नेता मिथुन चक्रवती और स्वपनदास गुप्ता एक वाहन से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शबा नकवी ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है कि तारकेश्वर में मिथुन चक्रवती के साथ स्वपनदास गुप्ता हैं, तारकेश्वर में आज मतदान हैं। शबा नकबी के इस ट्विट के बाद यूजर्स चुनाव आयोग से सवाल कर रहे हैं।
That is Swapan Dasgupta with Mithun Chakravarthy in Tarakeshwar. Seat votes today. #westbengal pic.twitter.com/LGG61IZ8zk
— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) April 6, 2021
क्या है हकीकत?
इस वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर हमने अलग अलग एंगल से गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो न्यूज एजेंसी एएनआई का एक ट्विट मिलता है। यह ट्विट 30 मार्च का है, जिसके मुताबिक भाजपा नेता मिथुन चक्रवती ने तारकेश्वर में स्वपन दासगुप्ता के लिए चुनाव प्रचार किया था।
Champadanga: Bharatiya Janata Party’s Mithun Chakraborty campaigns for Swapan Dasgupta, the party’s candidate from Tarakeshwar Assembly seat.#WestBengalElections pic.twitter.com/1ZcMnTCjPf
— ANI (@ANI) March 30, 2021
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से भी इस चुनाव प्रचार की तस्वीर साझा हुई है।
Champadanga: Bharatiya Janata Party’s Mithun Chakraborty campaigns for Swapan Dasgupta, the party’s candidate from Tarakeshwar Assembly seat.#WestBengalElections pic.twitter.com/oNgB0NLqIV
— The Times Of India (@timesofindia) March 30, 2021
तारकेश्वर में चुनाव प्रचार के इस वीडियो को इंडिया टुडे ने साझा किया है।
पड़ताल से यह स्पष्ट है कि शबा नकवी ने जिस वीडियो को साझा किया है वो आज मतदान के दिन का नहीं, बल्कि 30 मार्च का है। पत्रकार का दावा फर्जी है।