हैदराबाद में मंदिर में पूजा पाठ कर घंटी बजाने पर पड़ोसी ईसाई परिवार
द्वारा हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि ईसाई परिवार ने माँ-बेटी पर
फावड़े और हथौड़े से हमला कर दिया। घायल महिला के सिर और माथे पर नौ टाँके
आए हैं।
द्वारा हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि ईसाई परिवार ने माँ-बेटी पर
फावड़े और हथौड़े से हमला कर दिया। घायल महिला के सिर और माथे पर नौ टाँके
आए हैं।
मामला नगर के सीमांत क्षेत्र राजेन्द्रनगर थाना परिधि के
पांडूरगानगर का है। शुक्रवार सुबह कविता और उसकी माँ शशिकला अपने घर के
परिसर में बने तुलजा भवानी मंदिर में पूजा पाठ कर रहे थे। पूजा पाठ के
दौरान आरती के बाद घंटी बजाने पर पड़ोसी ईसाई परिवार के लोग घर से बाहर आ गए
और विरोध जताने लग गए। ईसाई परिवार ने माँ बेटी से घर से बाहर आने को आवाज
दी, उनकी आवाज सुनकर जैसे ही दोनों घर से बाहर आए ईसाई परिवार ने उन पर
हथौड़े-फावड़े से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कविता वहीं बेहोश हो
गयी, हमले में कविता के सिर में नौ टाँके आए हैं वहीं उसकी माँ शशिकला भी
घायल हुई हैं।
पांडूरगानगर का है। शुक्रवार सुबह कविता और उसकी माँ शशिकला अपने घर के
परिसर में बने तुलजा भवानी मंदिर में पूजा पाठ कर रहे थे। पूजा पाठ के
दौरान आरती के बाद घंटी बजाने पर पड़ोसी ईसाई परिवार के लोग घर से बाहर आ गए
और विरोध जताने लग गए। ईसाई परिवार ने माँ बेटी से घर से बाहर आने को आवाज
दी, उनकी आवाज सुनकर जैसे ही दोनों घर से बाहर आए ईसाई परिवार ने उन पर
हथौड़े-फावड़े से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कविता वहीं बेहोश हो
गयी, हमले में कविता के सिर में नौ टाँके आए हैं वहीं उसकी माँ शशिकला भी
घायल हुई हैं।
कविता का आरोप है कि यीशु, शोभा और उनके परिवार के सदस्यों ने साजिशन हमला किया है। पिछले एक वर्ष से पूजा करने का विरोध किया जा रहा है, गन्दी गन्दी गाली दी जाती हैं। वहीं एसीपी अशोक चक्रवर्ती के मुताबिक दोनों परिवारों का काफी वक्त से झगड़ा चल रहा है। कविता के शिकायत पर यीशु और शोभा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।