कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद जश्न के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। एफएसएल की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात है कि ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने इस गंभीर मामले में देशद्रोहियों’ को बचाने की कोशिश की।
मोहम्मद जुबैर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कर्नाटक में कांग्रेस के 3 राज्यसभा सीटें जीतने से भाजपा सदस्यों से ज्यादा कन्नड़ समाचार चैनल नाराज हैं। उन्होंने अब मुसलमानों पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का आरोप लगाते हुए फर्जी प्रचार का सहारा लिया है, जबकि आप स्पष्ट रूप से ‘नासिर साब जिंदाबाद’ सुन सकते हैं। वहां मौजूद कई समाचार संवाददाताओं ने भी इसकी पुष्टि की कि उनमें से किसी ने भी पाकिस्तान समर्थक नारे नहीं सुने।’
Kannada News Channels are more upset than the BJP members as Congress won 3 RS seats in Karnataka. They’ve now resorted to Fake propaganda accusing Muslims of raising ‘Pakistan Zindabad’ slogans when you can clearly hear ‘Nasir Saab Zindabad’. It was also confirmed by several… pic.twitter.com/cqDlU6CtNw
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 27, 2024
मोहम्मद जुबैर ने एक पोस्ट में लिखा, ”@NasirHussainINC का एक वीडियो ‘नासिर साब जिंदाबाद’ कहने वाले उनके समर्थकों को कई कन्नड़ समाचार चैनलों ने इस दावे के साथ रिपोर्ट/शेयर किया है कि यह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ है। इसे अब कई बीजेपी समर्थक भी शेयर कर रहे हैं.
A video of @NasirHussainINC‘s supporters saying ‘Nasir Saab Zindabad’ is reported/shared by several Kannada News Channels with the claim that it is ‘Pakistan Zindabad’.
The same is now getting shared by several BJP supporters. pic.twitter.com/vJrCOMG3ZT— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 27, 2024
मोहम्मद जुबैर ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘वहां मौजूद कम से कम 5 न्यूज रिपोर्टर्स ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे सुनने से साफ इनकार कर दिया है.यहां दूसरे एंगल से वीडियो है. शख्स कहता है ‘नासिर हुसैन जिंदाबाद…नासिर साब जिंदाबाद’. लेकिन स्थानीय समाचार चैनलों ने इस सांप्रदायिक दुष्प्रचार अभियान को चलाया, जिसे अब भाजपा आईटी सेल प्रमुख और भाजपा सांसद @Tejasvi_Surya सहित भाजपा सदस्यों ने उठाया है।.भाजपा सदस्य इसी तरह के दुष्प्रचार अभियान चलाने के लिए जाने जाते हैं। ऑल्ट न्यूज़ ने “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” नारे से संबंधित गलत सूचना से संबंधित कम से कम 20 तथ्य जाँचें लिखीं।’
At least 5 News reporters present there have categorically denied listening to ‘Pakistan Zindabad’ slogans.
Here is the video from another angle. The person says ‘Nasir Hussain Zindabad… Nasir Saab Zindabad’. But Local News channels ran this Communally disinformation campaign… https://t.co/Umqed7ffF1 pic.twitter.com/5pMFyKIuIA— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 27, 2024
मोहम्मद जुबैर ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘यदि यह खतरनाक रूप से गलत और भ्रामक दावा भाजपा को निशाना बनाने वाले अन्य लोगों द्वारा साझा किया गया होता, तो आईटी मंत्री @राजीव_गोआई ने @elonmusk @X को खाता बंद करने के लिए मजबूर कर दिया होता। लेकिन चूंकि केंद्रीय मंत्री आईटी के प्रभारी हैं, इसलिए उन्हें फेक न्यूज फैलाने का अधिकार है। यदि संयोग से, @CmunityNotes @Support उनके ट्वीट को भ्रामक के रूप में चिह्नित करता है, तो वह वास्तव में @X के खिलाफ मामला दर्ज कर सकते हैं’इसके बाद मोहम्मद जुबैर ने समाचार एजेंसी एएनआई और पत्रकार स्मिता प्रकाश को भी निशाना बनाया।
If this dangerously False and misleading claim was shared by others targeting BJP, IT minister @Rajeev_GoI would have forced @elonmusk @X to withhold the account. But because the Union Minister is Incharge of IT, He has the right to indulge in spreading Fake News.
If by chance,… pic.twitter.com/goQIKUD4V7— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 27, 2024
मोहम्मद जुबैर ने लिखा, ‘हल्लो स्मिता प्रकाश, आपकी समाचार एजेंसी ने भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री @JoshiPralhad का एक वीडियो बयान जारी किया है कांग्रेस समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप. क्या आपने अपने एएनआई रिपोर्टर से भी जांच की जो उस नारेबाजी के दौरान मौजूद था? क्या आप इसी तरह रिपोर्ट करते हैं? आपके ग्राउंड रिपोर्टर को क्या कहना है इसका उल्लेख करने से बचें क्योंकि यह आपके कथन के अनुरूप नहीं है? आपकी समाचार एजेंसी ने यह उल्लेख करने से परहेज क्यों किया कि आपके रिपोर्टर ने क्या सुना और ट्वीट किया?आपने अपने ट्वीट में ‘कथित तौर पर’ का इस्तेमाल भी नहीं किया है. क्या आपकी समाचार एजेंसी इसी तरह सरकार समर्थक, मुस्लिम विरोधी और विपक्ष विरोधी प्रचार चलाती है?
Hello @smitaprakash, Your News Agency has put out a statement by the BJP MP & Union Minister @JoshiPralhad accusing Congress supporters of chanting Pakistan Zindabad slogans. Did you even check with your ANI reporter who was present during that sloganeering? Is this how you… https://t.co/Rx49vI110z pic.twitter.com/jUjCtpq53u
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 27, 2024
इसके बाद मोहम्मद जुबैर ने ऑल्ट न्यूज की रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कई कन्नड़ समाचार चैनलों, भाजपा नेताओं और दक्षिणपंथी हैंडलों ने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद कर्नाटक में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए, जबकि वास्तविक नारा ‘नसीर साब जिंदाबाद’ था।’
Several Kannada news channels, BJP leaders and Right Wing handles have claimed that pro-Pakistan slogans were shouted in Karnataka after Congress candidate’s win in RS elections, whereas the actual slogan raised was ‘Naseer Saab Zindabad’ | @Oishanib_https://t.co/q8rkvEKMUO
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 29, 2024
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे सबसे पहले एक मार्च 2024 को अमर उजाला की बेवसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार ने वीडियो जांच के भेज दिए थे। राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ‘एफएसएल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। हमने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। एफएसएल को दिए गए वीडियो एक चैनल या एक क्लिप नहीं हैं। कई क्लिपिंग एफएसएल को दी गई हैं। रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, एक बार जब हमें यह मिल जाएगी, तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।’
इसके बाद समाचार एजेंसी ANI ने एक हैंडल पर एक पोस्ट मिला। 4 मार्च 2024 के इस पोस्ट में बताया गया है कि कर्नाटक विधान सभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को बेंगलुरु पुलिस मेडिकल जांच के लिए ले गई।
#WATCH | Karnataka: Alleged pro-Pakistan slogan at Vidhana Soudha | Three people arrested in the case of raising pro-Pakistan slogans in the Vidhan Soudha were taken for medical examination by the Bengaluru Police.
Three people have been arrested based on the FSL report,… pic.twitter.com/k9e1IxbXGI
— ANI (@ANI) March 4, 2024
इसके बाद हमे Asianet News के एक्स हैंडल पर कर्नाटक पुलिस की कन्नड़ भाषा अधिकारिक प्रेस रिलीज भी मिली। ट्रांसलेशन करने पर पता चलता है कि कर्नाटक पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि एफएसएल रिपोर्ट, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और घटना में एकत्र हुए गवाहों के बयानों पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
ವಿಧಾನಸೌಧ ಆವರಣದಲ್ಲಿಯೇ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಅಭ್ಯರ್ಥಿ ನಾಸಿರ್ ಹುಸೇನ್ ಬೆಂಬಲಿಗರು ‘ಪಾಕಿಸ್ತಾನ್ ಜಿಂದಾಬಾದ್’ ಘೋಷಣೆ ಕೂಗಿದ್ದನ್ನು ವರದಿ ಮಾಡಿದ ಮಾಧ್ಯಮದ ವರದಿಯನ್ನೇ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ನಾಯಕರು @rssurjewala ಸುಳ್ಳೆಂದು ಹೇಳಿದ್ದರು. ಈಗ ಎಫ್ಎಸ್ಎಲ್ ವರದಿಯಲ್ಲಿ ಕ್ರಿಮಿಗಳ ಘೋಷಣೆ ಸಾಬೀತಾಗಿದೆ. @BJP4Karnataka @INCKarnataka… pic.twitter.com/ASAq7yrftu
— Asianet Suvarna News (@AsianetNewsSN) March 4, 2024
वहीं हमे 4 मार्च 2024 को The Hindu पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल डिवीजन पुलिस उपायुक्त शेखर एचटी का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और घटना में एकत्र हुए गवाहों के बयानों पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के इल्ताज, बेंगलुरु के आरटी नगर के मुनावर और हावेरी जिले के बयादागी के मोहम्मद शफी नाशीपुडी के रूप में हुई है। आरोपियों को आगे की जांच के लिए अदालत में पेश किया गया है।
इस मामले में गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ‘उस व्यक्ति ने दो बार नारे लगाए। एफएसएल ने यह नहीं बताया है कि ऐसा किसने कहा है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि इसकी पुष्टि हो गई है।” और इसमें किसी भी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है, यह एक सीधा-सीधा निरंतर चलने वाला वीडियो है। उन्होंने जांच की है और पुष्टि की है कि वहां ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लग रहे थे और उसके आधार पर हमने तीन लोगों की पहचान की है और उन्हें गिरफ्तार किया है…”‘
#WATCH | On the arrest of three people in connection with alleged Pro Pakistan slogans in Vidhan Soudha, Karnataka Home Minister Dr G Parameshwara says “That individual shouted the slogans twice. FSL has not said who has said that. They have just said that it has been confirmed… pic.twitter.com/b8j2wNlclq
— ANI (@ANI) March 5, 2024
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता की जीत के जश्न के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। कर्नाटक पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट, गवाहों के बयानों के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ऑल्ट न्यूज ने ‘देशद्रोहियों’ का बचाव करते हुए झूठी रिपोर्ट प्रकाशित की। इस संस्थान के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने अपने झूठे दावे के दम पर तमाम मीडिया संस्थानों को गलत ठहराया, साथ ही बीजेपी सांसद, केंद्रीय मंत्री पर भी निशाना साधा।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)